ETV Bharat / bharat

प्रयागराज के होटल में रुके थे अतीक के तीनों हत्यारोपी, टीवी पर सिर्फ देख रहे थे माफिया की न्यूज, दो मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:02 PM IST

Etv bahrat
Etv bahrat

अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों शूटर प्रयागराज के एक होटल में रुके थे, वहां वे तीनों सिर्फ माफिया की ही न्यूज टीवी पर देख रहे थे. शूटरों के दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. होटल मैनेजर ने तीनों हत्यारोपियों की जानकारी पुलिस से साझा की है.

प्रयागराज: शहर में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड में हुई पूछताछ के बाद पुलिस उस होटल तक पहुंच चुकी है जहां पर वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों रुके थे. पुलिस ने होटल के उस कमरे की तलाशी ली जिसमें तीनो शूटर रुके हुए थे.

होटल मैनेजर ने दी यह जानकारी.

होटल के उसी कमरे से पुलिस को शूटरों के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने होटल के सीसीटीवी के डीवीआर और रजिस्टर कब्जे में ले लिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने होटल के स्टाफ और मैनेजर से भी लंबी पूछताछ कर शूटरों से जुड़ी जानकारी हासिल की है.

अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम पुलिस कस्टडी में गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले तीनों शूटर रेलवे स्टेशन के सामने खुल्दाबाद थाने के बगल के होटल स्टे इन में रुके हुए थे. तीनों शूटर प्रयागराज में तो 12 अप्रैल को पहुंच गए थे लेकिन ये तीनों होटल में कमरा बुक करने 13 अप्रैल को पहुंचे थे और होटल में रूम बुक कर रुक गए थे.

अतीक अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों ने रेलवे स्टेशन के पास खुल्दाबाद थाने से चंद कदम की दूरी पर होटल स्टे इन को अपना ठिकाना बनाया था. होटल के कमरा नंबर 203 में शूटरों ने 13 अप्रैल से लेकर 15 तक का समय बिताया था. तीनों होटल से रोज निकलते थे. पुलिस ने तीनों शूटरों को कस्टडी रिमांड पर लिया है. इस दौरान पुलिस ने तीनों से कई राउंड में पूछताछ की है.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रेलवे स्टेशन के नजदीक स्टे इन होटल में ये शूटर रुके थे. इसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर वहां पर भी जांच पड़ताल की. इसके साथ ही होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी के डीवीआर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. इसमें हर आने जाने और रुकने वालों का विवरण है. पुलिस ने होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने वेटरों और होटल स्टाफ से गहन पूछताछ की.

तीनों शूटर टीवी पर देख रहे थे न्यूज़
एसआईटी की टीम ने स्टे इन होटल के मैनेजर समेत कर्मचारियों से अलग अलग बिंदुओं पर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 203 में जाने वाले वेटर और साफ सफाई करने जाने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की. पूछा कि तीनों आरोपी क्या कर रहे थे. कर्मचारियों ने बताया कि तीनों टीवी पर चैनल बदल-बदलकर सिर्फ अतीक अहमद की ही न्यूज देख रहे थे. इसके अलावा उन्होंने न्यूज चैनल के अन्य नंबर भी पूछे थे. कर्मचारी जब कमरे में गए तो सिर्फ अतीक अहमद की ही न्यूज वे तीनों देखते नजर आए.

कमरे से बरामद हुए दो मोबाइल
शूटरों ने होटल के कमरे में दो मोबाइल फोन छिपाकर कर रखे थे. पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान दोनों मोबाइल बरामद हुए. दोनों मोबाइल में सिम कार्ड नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है और उसको फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि शूटरों के कमरे से मिले मोबाइल से फोरेंसिक जांच में जरूर कई अहम साक्ष्य मिल सकते हैं. बरहाल, पुलिस को इस होटल से मिले साक्ष्यों से कई अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं.


ये भी पढ़ेंः पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रमोद तिवारी बोले, मोदी में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.