ETV Bharat / bharat

Kharge On Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर खरगे बोले- सभी 5 राज्यों में कांग्रेस की बनेगी सरकार

author img

By ANI

Published : Oct 25, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 1:28 PM IST

Mallikarjun Kharge On Election
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फोटो: ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे. लोग मुख्य रूप से मुद्रास्फीति और बेरोजगारी से परेशान हैं. इस कारण से भाजपा के लिए सत्ता विरोधी लहर है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग भाजपा सरकार के खिलाफ हैं. congress assembly elections, assembly elections in five states, five states assembly elections and congress, assembly elections 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की.

कलबुर्गी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को चुनाव 2023 वाले पांच राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इन सभी राज्यों में केंद्र सरकार के विरोध में लहर है. इसलिए लोग कांग्रेस को चुनेंगे. कलबुर्गी में एएनआई से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें अपना काम ठीक से कर रही हैं. वहां के लोग राज्य सरकार से खुश हैं. उन्हें राज्य सरकार से कोई परेशानी नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की.

बता दें कि नवंबर में तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम में एक या दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे. सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

खरगे ने एएनआई को बताया कि पांच राज्यों में चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी अच्छी चल रही है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे. लोग मुख्य रूप से मुद्रास्फीति और बेरोजगारी से परेशान हैं. इस कारण से भाजपा के लिए सत्ता विरोधी लहर है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ हैं.

  • #WATCH | Delhi | Congress national president Mallikarjun Kharge arrives at the party headquarters for the Central Election Committee meeting for the assembly polls in Telangana. pic.twitter.com/ZLWMuBgO6P

    — ANI (@ANI) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए, भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. चाहे वह बेरोजगारी हो, किसानों की आय दोगुनी करना हो या निवेश हो. कर्नाटक के अपने गृह जिले कलबुर्गी के दौरे पर आए खरगे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कर्नाटक की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि (कर्नाटक को) कोई केंद्रीय परियोजना नहीं दी जा रही है.

  • #WATCH | Kalaburagi, Karnataka | Congress national president Mallikarjun Kharge says, "The five state elections' work is going on well...We are confident that we will win all five states...There is anti-incumbency for BJP. People are annoyed due to inflation & unemployment. BJP… pic.twitter.com/ykRcYKPzaz

    — ANI (@ANI) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा प्रमुख खिलाड़ी हैं. तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

Last Updated :Oct 25, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.