ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान असम राइफल्स के महानिदेशक पद से हुए रिटायर

author img

By

Published : May 31, 2021, 4:48 PM IST

सुखदीप सांगवान
सुखदीप सांगवान

लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान, एवीएसएम, एसएम सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. उन्होंने 40 वर्षों से अधिक के करियर के दौरान सशस्त्र बलों में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम किया.

तेजपुर (आसाम) : लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान, एवीएसएम, एसएम सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. इससे पहले उन्होंने 14 मई 2018 को असम राइफल्स की कमान संभाली थी. उन्होंने 40 वर्षों से अधिक के करियर के दौरान सशस्त्र बलों में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम किया.

जनरल सांगवान ने पिछले तीन वर्षों के लिए दृढ़, और दूरदर्शी नेतृत्व के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ असम राइफल्स को ऊंचाईयों की ओर ले जाने का प्रयास किया. साथ ही उनका क्षेत्र में शांति और विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान रहा.

इसके अलावा उन्होंने उत्तर पूर्व में कई मुद्दों से निपटने में असम राइफल्स की क्षमता का उपयोग किया. इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा तीरंदाजी, एथलेटिक्स और तलवारबाजी प्रशिक्षण की सुविधा के साथ एआरपीएस लैटकोर को स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में परिवर्तित करने के उनके नतीजे के दूरगामी परिणाम आएंगे.

पढ़ें - सही तरीके से चल रहा है भारतीय सेना का आधुनिकीकरण : सेना प्रमुख

उनके मार्गदर्शन में यूनाइटेड यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली और मणिपुर विश्वविद्यालय के साथ हुआ समझौता यह सुनिश्चित करेगा कि असम राइफल्स सरकार की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में सक्रिय रूप से योगदान दे.

इसके अलावा जनरल द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों के दौरान उनको याद किया जाएगा. उन्होंने म्यांमार के साथ सीमाओं और भीतरी इलाकों में शांति और शांति सुनिश्चित करने वाली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने में अहम भूमिका निभाई.

कमान छोड़ने से पूर्व महानिदेशक के रुप में अपने संबोधन में जनरल सांगवान ने बल के सभी रैंकों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.