ETV Bharat / bharat

असम-मेघालय सीमा विवाद : दिसंबर में गतिरोध खत्म होने के आसार

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 6:49 PM IST

असम और मेघालय के बीच जारी सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गुवाहाटी में बैठक कर राज्यों के बीच में सीमा विवाद के समाधान की बात कहीं.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान असम और मेघालय के सीएम
संवाददाता सम्मेलन के दौरान असम और मेघालय के सीएम

गुवाहाटी: असम और मेघालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वे इस साल के अंत तक कम से कम छह इलाकों में अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. गुवाहाटी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि समाधान निकालने के लिए पूर्व में गठित की गई सीमा समितियां 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी. इससे पहले सुबह दोनों मुख्यमंत्रियों ने कामरूप जिले के लंगपिह में विवादित स्थल का दौरा किया.

संगमा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि समितियां अपनी-अपनी राज्य सरकारों के समक्ष रिपोर्ट रखेंगी और विभिन्न पक्षों से बात करेंगी. इसके बाद एक साफ तस्वीर सामने आएगी और उसके बाद अंतिम निर्णय किया जाएगा.

ये पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल ने NSCN-KYA के तीन सदस्यों को मार गिराया

सरमा ने बताया कि दोनों राज्यों ने कामरूप, कामरूप महानगरीय क्षेत्र और हैलाकांडी जिलों में 12 विवादित स्थलों में से छह पर समस्याओं के निपटारे के लिए तीन-तीन समितियां बनाई हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हम छह स्थानों पर समस्या के समाधान की कोशिश कर रहे हैं. हम 30 दिसंबर तक अंतिम बयान जारी करने की योजना बना रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.