ETV Bharat / bharat

Assam Flood Situation: बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 14 लोगों की मौत

author img

By

Published : May 21, 2022, 5:27 PM IST

Assam
Assam

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अब तक मरने वालों की संख्या 14 पहुंच चुकी है. एएसडीएमए बाढ़ बुलेटिन में कहा गया है कि सरकार ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में 343 राहत शिविर और 411 राहत वितरण केंद्र खोले हैं और इन राहत शिविरों में कुल 86772 लोग रह रहे हैं.

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और शनिवार सुबह बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है. असम सरकार की आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा जारी एक बाढ़ बुलेटिन में कहा गया है कि भूस्खलन के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बाढ़ से संबंधित मौतों की संख्या नौ हो गई है.

बाढ़ के पानी ने 29 जिलों के 3246 गांवों को भी आंशिक या पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित 839691 लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुमान के अनुसार बाढ़ ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 6248 घरों को पूरी तरह से और 36845 घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके अलावा बाढ़ के पानी ने कई स्थानों पर पुलों और टूटे तटबंधों को भी बहा दिया है जिससे सड़क संचार प्रभावित हुआ है. एएसडीएमए के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के पानी ने 100,732.43 हेक्टेयर कृषि भूमि को भी डुबो दिया है जिससे उनमें से कुछ में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं.

एएसडीएमए के अधिकारियों ने आगे कहा कि पिछले 2 दिनों में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की मदद से कुल 269 फंसे हुए लोगों को दीमा हसाओ जिले से बचाया गया है और उन्हें सिलचर में एयरड्रॉप किया गया है. असम सरकार ने अतिरिक्त धन भी आवंटित किए हैं. सरकार ने पिछले 2 दिनों में IAF की मदद से दीमा हसाओ जिले में 24 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री भी पहुंचाई है. एएसडीएमए बाढ़ बुलेटिन में कहा गया है कि सरकार ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में 343 राहत शिविर और 411 राहत वितरण केंद्र खोले हैं और इन राहत शिविरों में कुल 86772 लोग रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ पीड़ित और भारतीय वायु सेना को रेलवे ट्रैक का सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.