ETV Bharat / bharat

Assam-Arunachal border Firing : फिर सुलगा पूर्वोत्तर, सड़क निर्माण विवाद पर हुई फायरिंग

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 5:56 PM IST

Assam-Arunachal border Firing
फायरिंग

असम-अरुणाचल सीमा पर गोलीबारी (Assam Arunachal border Firing) का मामला सामने आया है. सड़क निर्माण को लेकर उपजे विवाद के बाद फायरिंग हुई है. अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल राज्य सरकार के एक ठेकेदार द्वारा ग्रामीण सड़क के निर्माण पर स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद विवाद हुआ. फायरिंग की घटना असम के गोगामुख पुलिस थाने के तहत हिम बस्ती इलाके में बुधवार शाम को हुई.

ईटानगर/उत्तर लखीमपुर (असम) : हाल ही में पूर्वोत्तर भारत में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता व्यक्त की थी. पूर्वोत्तर एक बार फिर सुलगता दिख रहा है. ताजा घटनाक्रम में असम अरुणाचल सीमा पर गोलीबारी (Assam Arunachal border Firing) की खबर है. जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के कारण फायरिंग हुई है.

जानकारी के मुताबिक असम में धेमाजी जिले के गोगामुख में अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा के एक विवादित हिस्से पर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद तनाव बढ़ गया, जिसके बाद एक ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई. अधिकारियों ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम उस वक्त हुई जब गोगामुख थाना क्षेत्र के हिम बस्ती इलाके में विवादित स्थल पर अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'असम के स्थानीय ग्रामीणों ने अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण में बाधा डाली. जब ग्रामीण निर्माण स्थल पर विरोध करने पहुंचे तो ठेकेदार ने हवा में गोली चलाई.'

यह भी पढ़ें- Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट

अरुणाचल सरकार की प्रतिक्रिया नहीं
अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने काम को जबरन रुकवा दिया, कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया तथा सड़क निर्माण दल के लिए बनाए गए अस्थायी शिविर में आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सूचित किये जाने के बाद असम पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा. हम इलाके में गश्ती कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.' इस घटना के संदर्भ में अरुणाचल प्रदेश सरकार की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें- Firing issue in parliament : नागरिकों की मौत पर लोक सभा में हंगामा, AFSPA पर सवाल

सीमा सड़क को लेकर यह झड़प असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच 24 जनवरी को हुई बैठक के दो दिन बाद हुई. गत सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सीमा विवाद पर चर्चा के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ बैठक की थी.

यह भी पढ़ें- Nagaland firing : एनपीएफ सांसद ने शाह पर लगाया 'गलत तथ्य' रखने का आरोप

इससे पहले दिसंबर, 2021 में नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी (nagaland firing) में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. सेना ने बताया कि इस दौरान एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य सैनिक घायल हो गए. इसने कहा कि यह घटना और उसके बाद जो हुआ, वह 'अत्यंत खेदजनक' है तथा लोगों की मौत होने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है.

पूर्वोत्तर में हुई हिंसा से जुड़ी अन्य खबरें-

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर सीमा विवाद : 157 लोगों की गई जान, सबसे अधिक असम-नागालैंड सीमा विवाद में हुई मौत

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Assam mizoram dispute: असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, 6 जवानों की मौत, 80 लोग जख्मी

इससे पहले जुलाई, 2021 में भी विवादित असम-मिजोरम सीमा पर ​हिंसा भड़की थी. सूचना है कि असम के कछार जिले और मिजोरम कोलासिब जिले के सीमावर्ती इलाके में फायरिंग हुई और इसमें 6 जवानों की मौत हो गई. घटना में कछार जिले के एसपी निंबालकर वैभव चंद्रकांत व धलाई थाने के ओसी समेत लगभग 80 लोग घायल हो गए. उग्रवादियों ने कछार डीसी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Last Updated :Jan 27, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.