पति की सरेआम हत्या पर आशरीन बोली, यह समाज तो बेकार है, जो एक आदमी को नहीं बचा सका

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:33 PM IST

Updated : May 6, 2022, 8:31 PM IST

Ashreen Sultana on her husband murder
Ashreen Sultana on her husband murder ()

अपने पति नागराज की ऑनर किलिंग के बाद आशरीन सुल्ताना गुस्से और सदमे में है. सदमा पति की हत्या का है और गुस्सा हैदराबाद के उन लोगों के लिए, जो वारदात के दौरान तमाशबीन बने रहे. जिनके सामने वह पति की जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही, मगर लोग मदद के लिए आगे नहीं आए. इस बीच नागराज की हत्या पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) भी सक्रिय हो गया है. आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार शाम सरूर नगर थाना अंतर्गत जीएचएमसी कार्यालय रोड पर विल्लुपुरम नागराज उर्फ राजू की हत्या कर दी गई. नागराज का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गैर मजहब की लड़की से शादी की थी. नागराज की हत्या के एक दिन बाद शुक्रवार को उसकी पत्नी आशरीन सुल्ताना ने वारदात के बारे में बताया. आशरीन को मलाल है कि उसके पति की हत्या सरेआम हुई और कोई भी मदद को सामने नहीं आया. एएनआई से बातचीत में आशरीन ने कहा कि ये समाज बेकार है, इतनी भीड़ एक व्यक्ति को नहीं बचा सकी. उनका कहना है कि ऐसा नहीं था कि नागराज की हत्या जंगल में हुई, उसे भीड़ के सामने मारा गया. ऐसे समाज में उसने अपने पति की जान बचाने की गुहार करने में वक्त खराब किया है. किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की.

घटनाक्रम के बारे में आशरीन ने बताया कि बुधवार शाम दो बाइक पर सवार चार लोगों ने जीएचएमसी ऑफिस रोड पर नागराज को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. हमले के दौरान आशरीन सुल्तान ने अपने भाई को पहचान लिया. वह अपने भाई के सामने भी पति की जान बख्शने की गुहार करती रही. उन्होंने बताया कि उनके भाई नागराज से शादी के कारण नाराज थे.

अपने पति नागराज की हत्या के बारे में जानकारी देती आशरीन सुल्ताना .

आशरीन के मुताबिक, पहले नागराजू ने उनके परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. इसके लिए उसने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने की हामी भी भरी थी, मगर उसके भाई को यह मंजूर नहीं था. शादी के बाद आशरीन और नागराज उर्फ राजू ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. पुलिस के बुलावे पर थाने में आशरीन की मां, भाई और जीजा भी आए थे. तब इन लोगों ने कहा था कि उन्हें शादी कबूल है. साथ ही उन्होंने राजू और आशरीन को घर आने का न्योता भी दिया था. मगर आशरीन को अपने भाई की नीयत पर शक था, इसलिए वह कभी पति के साथ मायके नहीं गई.

अपने पति को खोने के बाद से आशरीन सदमे और गुस्से में है. उसका कहना है कि जिस बेरहमी से उसके पति को सरेराह मारा गया, इससे उसके मन गुस्सा है. फिलहाल आशरीन सुल्ताना अपने ससुराल को लेकर भी चिंतित है. आशरीन चाहती है कि उनके ससुराल वालों को किसी भी सूरत में बेटे की कमी नहीं खले. वह नहीं चाहती कि वह अपने ससुरालवालों पर बोझ बने. उसने सरकार से एक अदद नौकरी देने की मांग की है, ताकि वह घर के लोगों का भरण-पोषण कर सके.

बता दें कि इसी साल 31 जनवरी को हैदराबाद की एक प्रमुख कार कंपनी के सेल्समैन विल्लुपुरम नागराज ने अशरीन के साथ आर्य समाज मंदिर शादी की थी. इसके बाद दोनों विशाखापत्तनम में शिफ्ट हो गए थे. पांच दिन पहले वे फिर से हैदराबाद आए थे. आरोप है कि यहां आते ही आशरीन के भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग कर ली और बुधवार रात तीन अन्य दोस्तों के साथ नागराज को बीच चौराहे पर मार डाला. पुलिस ने अशरीन सुल्ताना के भाई सैयद मोबिन अहमद और बहनोई मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच नागराज की हत्या पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) भी सक्रिय हो गया है. आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें : हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, दो गिरफ्तार

Last Updated :May 6, 2022, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.