ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023: 'लकी' कार में बेटे का नामांकन कराने पहुंचे बीएस येदियुरप्पा

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 1:24 PM IST

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा बुधवार को अपनी लकी एम्बेसडर कार में सवार हुए. यह वही कार है जिससे उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. येदियुरप्पा इस कार को अपने लिए लकी मानते हैं.

Karnataka Assembly Election 2023
अपनी लकी कार में सवार बीएस येदियुरप्पा.

शिवमोग्गा : भाजपा के दिग्गज बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने बुधवार अपना नामाकंन पत्र जमा किया. वह शिवमोग्गा की शिकारीपुरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक में लिंगायत समाज के बड़े नेता हैं. अपने बेटे के नामांकन के समय येदियुरप्पा अपनी सफेद रंग की एम्बेसडर कार में पहुंचे. यह सफेद एम्बेसडर कार उनकी लकी कार मानी जाती है. उन्होंने नामाकंन स्थल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद है कि उनके बेटे का राजनीतिक सफर उनकी तरह ही बल्कि उनसे भी बेहतर तरीके से सफल हो.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस में शामिल हुए दो लिंगायत नेता, भाजपा में बेचैनी, कर सकती है लिंगायत सीएम बनाने की घोषणा

बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री की लकी मानी जाने वाली सफेद एम्बेसडर कार उनके फॉर्म हाउस में रखी जाती है. जो नामांकन स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर है. बुधवार को येदियुरप्पा अपने इसी कार में करीब 20 किलोमीटर की यात्रा कर अपने बेटे के नामांकन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. बताया जाता है कि भाजपा के दिग्गज नेता को यह कार बेहद पसंद है. इसी कार से उन्होंने अपने प्रारंभिक राजनीतिक यात्राएं की थी. उन्होंने 1974 में शिवमोग्गा के एक व्यापारी से यह कार खरीदी थी.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023: BJP की बढ़ रहीं मुश्किलें, JDS के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मंजूनाथ, आज करेंगे नामांकन

यह वह दौर था जब वह पार्टी के बिल्कुल शुन्य से शुरू कर रहे थे. 80 और 90 के दशक में उन्होंने इस कार का सबसे अधिक इस्तेमाल किया. बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के कहने पर भाजपा ने उनके बेटे को शिकारीपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र ही उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023: BJP की बढ़ रहीं मुश्किलें, JDS के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मंजूनाथ, आज करेंगे नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.