ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का गुजरात में रोड शो, कहा- चुनावी वादे पूरे नहीं किए तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:02 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. केजरीवाल ने जूनागढ़ में रोड शो किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गुजरात की राजनीति से प्यार हो गया है.

Arvind Kejriwal held a road show in Junagadh
केजरीवाल का गुजरात में रोड शो

जूनागढ़ (गुजरात) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में 27 साल शासन किया है और अब लोगों को उनकी आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए मौका देना चाहिए.

देखिए वीडियो

केजरीवाल ने चुनावी राज्य के अपने पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जूनागढ़ जिले में रोड शो किया और कहा कि अगर आप सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अगली बार वोट नहीं मांगेंगे.

उन्होंने जूनागढ़ जिले के केशोद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जब हम गुजरात में सरकार बनाएंगे, तो मैं आपके भाई और आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में आपके परिवार की जिम्मेदारी लूंगा. सबसे पहले महंगाई को खत्म करने की जरूरत है. न तो भाजपा और न ही कांग्रेस महंगाई के बारे में बोलती है.'

केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार लोगों के बिजली बिलों का भुगतान करेगी और दिल्ली एवं पंजाब में लोगों को 'जीरो बिल' के साथ चौबीसों घंटे बिजली मिलती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे आपसे सिर्फ एक अनुरोध करना है. आपने उन्हें (भाजपा को) 27 साल दिए हैं, मुझे पांच साल दें. मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं... अगर मैं काम नहीं करूंगा तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा.' उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं और सात साल तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कोई पैसा नहीं बनाया.

केजरीवाल ने कहा, 'मैं एक शिक्षित, ईमानदार आदमी हूं जिसे स्कूल और अस्पताल बनाना आता है. अगर आप गंदी राजनीति और गुंडागर्दी चाहते हैं, तो उनके (भाजपा) के पास जाएं. अगर आप स्कूल और अस्पताल चाहते हैं तो मेरे पास आइए, मैं एक इंजीनियर हूं , मैं जानता हूं कि कैसे काम करना है.'

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब चुनाव के दौरान उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी बताया था. हालांकि जैसा कि पंजाब के मतदाताओं ने उनका समर्थन किया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में विश्वास दिखाया, जिससे उन्हें सीट जीतने और विधायक बनने में मदद मिली. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर उन्हें भ्रष्टाचार में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. केजरीवाल ने बीजेपी और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए.

केजरीवाल ने केशोद से पहले जूनागढ़ शहर में रोड शो किया था. उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले पांच दिनों में कई जगहों पर रोड शो किए.

पढ़ें- सुकेश ने चौथा लेटर बम फोड़ा, या तो मेरे आरोप गलत साबित करें या इस्तीफा दें केजरीवाल

(इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.