ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का सीएम होने के बाद भी मैं असहाय- केजरीवाल

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:21 PM IST

अरविंद केजरीवाल की पीएम से अपील
अरविंद केजरीवाल की पीएम से अपील

कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा तो बढ़ा दिया है लेकिन इस ऑक्सीजन के कोटे को कुछ राज्य दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहे हैं. जिसपर केजरीवाल ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. इन दस राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का आभार भी जताया और मदद भी मांगी.

'ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए शुक्रिया'

बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सराकर की हर गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और ऑक्सीजन की कमी के बीच दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए पीएम और केंद्रीय मंत्रियों का शुक्रिया किया.

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

'ऑक्सीजन कोटा दिल्ली पहुंचाने में करें मदद'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा तो केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ा दिया गया है लेकिन ऑक्सीजन का कोटा दिल्ली तक नहीं पहुंच पा रहा. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक मौजूदा वक्त में दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, केंद्र सरकार ने दिल्ली का कोटा 480 टन कर दिया है लेकिन बीते 24 घंटे में 480 टन में से सिर्फ 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच पाई. कुछ राज्य दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकर्स को रोक रहे हैं.

'मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहा'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का भारी संकट है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अस्पतालों से फोन आते हैं कि उनके पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है ऐसे में वो दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कहें कि दिल्ली के ऑक्सीजन टैंकर्स को ना रोका जाए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में राज्यों ने हमारी ऑक्सीजन रोकी तो केंद्र सरकार के मंत्रियों ने हमारी मदद की लेकिन अब वो भी थक गए हैं. केजरीवाल ने पूछा कि दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी. क्या जिस राज्य में ऑक्सीजन प्लांट है वो दिल्ली की ऑक्सीजन रोक सकते हैं.

'कोरोना के खिलाफ नेशनल प्लान की जरूरत है'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि कोरोना के खिलाफ एक नेशनल प्लान बनना चाहिए. जिसके तहत सभी ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी के जरिये सरकार टेकओवर करे और फिर हर ऑक्सीजन टैंकर को आर्मी जवानों की सुरक्षा में भेजा जाए.

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है जो कि अच्छी पहल है. लेकिन वो गुजारिश करते हैं कि उड़ीसा और बंगाल से आने वाली दिल्ली की करीब 100 टन ऑक्सीजन को पहुंचाने के लिए भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाए.

'कोरोना वैक्सीन का हो एक दाम'

देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिना विवाद और बिना रुकावट के सभी को वैक्सीन मिलनी चाहिए और देशभर में 1 मई से 18 साल से अधिक के हर नागरिक को वैक्सीन लगेगी. लेकिन केजरीवा लने कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर सवाल उठाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि देशभर में कोरोना वैक्सीन का एक ही दाम होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.