ETV Bharat / bharat

Dehradun Rape Case: सैन्य अधिकारी की नाबालिग बेटी से रेप और बेटे के साथ कुकर्म, आरोपी को खोज रही पुलिस

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 2:45 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून में एक सैन्य अधिकारी ने बिहार के एक युवक पर नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है. आरोपी पर बेटे के साथ कुकर्म और पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने का भी आरोप है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

kotwali cantt dehradun
कोतवाली कैंट

देहरादूनः थाना कैंट क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और बेटे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. आरोप बिहार के एक युवक पर लगा है. आरोप है कि युवक ने सैन्य अधिकारी की पत्नी के साथ भी अश्लील हरकत की. अब पुलिस ने सैन्य अधिकारी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मोबाइल एप के जरिए आरोपी के संपर्क में आया था.

दरअसल, देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र निवासी एक सैन्य अधिकारी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी ने सिंगिंग स्टार मेकिंग नाम का ऐप डाउनलोड किया था. एप के माध्यम से उनकी पत्नी का संपर्क तनवीर से हो गया. एप से तनवीर सिंगिंग के टिप्स देता था. सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के लिए देहरादून से महाराष्ट्र चले गए. इसी बीच सैन्य अधिकारी की पत्नी ने तनवीर को सरकारी क्वार्टर में बुला लिया. घर में सैन्य अधिकारी की 15 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी रहता है.
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी युवक ने नाबालिग को जबरन घर से ले जाकर किया रेप, गिरफ्तार

आरोप है कि घर पहुंचकर तनवीर ने उसकी पत्नी से अश्लील हरकतें शुरू कर दी. जब बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. उसके बाद सैन्य अधिकारी को बेटी ने फोन कर सारी जानकारी दी. बेटी ने बताया कि युवक उनकी मां के साथ अश्लील हरकतें करता है. उसने अपने साथ दुष्कर्म और भाई के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया. जब सैन्य अधिकारी महाराष्ट्र से घर आया तो उनकी बेटी डरी हुई थी और पूछने पर उसने सारी बातें बताई. जिसके बाद सैन्य अधिकारी सीधे थाना कैंट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

वहीं, मामले में थाना कैंट प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सैन्य अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी तनवीर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.