ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur Slams Congress कांग्रेस को सत्ता का लालच इसलिए आतंकवाद के लिए अपनाती है नरम रुख, रायपुर में अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:20 PM IST

Anurag Thakur Slams Congress
रायपुर में अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur Slams Congress रायपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि के लिए मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प जनता लें. Chhattisgarh Election 2023

रायपुर में अनुराग ठाकुर

रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सभी गारंटियां फेल हो चुकी है. यहां की जनता को सिर्फ मोदी की गारंटी पर ही भरोसा कर भाजपा की सरकार बनानी है. ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकवाद को पनाह देने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस को सत्ता का लालच इसलिए आतंकवाद से प्यार: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकवाद से निपटने में नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश में आतंकवादी घटनाओं में हजारों लोग मारे गए. गाजा में बम धमाकों में बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं. कांग्रेस सत्ता में बने रहने की लालची है. देश के साथ साथ राज्य में भी उनकी गलत नीतियों का असर है.

मनमोहन सिंह पर अनुराग ठाकुर का हमला: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के प्रति कांग्रेस का रुख हमेशा नरम रहा. जब भी देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट हुए, मौनी बाबा चुप रहे क्योंकि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में था. 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद, किसके निर्देश पर तत्कालीन मुख्यमंत्री एक फिल्म निर्देशक को हमले वाली जगह पर लेकर गए. इस मामले में कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस सरकार देश को आतंकवादियों और घुसपैठ से बचाने के लिए दुनिया के सामने गिड़गिड़ाती थी लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करती है.

कांग्रेस ने गाय, गंगा, महादेव का नाम खराब किया: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा "गौ माता के लिए चलने वाली योजना में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने घोटाला किया. कांग्रेस ने गंगा मां की सौगंध लेकर पूर्ण शराब बंदी का प्रण लिया लेकिन आज छत्तीसगढ़ में जगह-जगह शराब पहुंचाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 508 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के कारण मुंह छुपाते फिर रहे हैं. भूपेश बघेल ने पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया. भू-पे के ऑप्शन के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय के संरक्षण में खुलेआम भ्रष्टाचार होता रहा.ठाकुर ने कहा जिस तरह दिल्ली शराब घोटाले के सभी आरोपी जेल में हैं ठीक उसी तरह गोठान, कोयला, पीएससी और महादेव के नाम पर घोटाले करने वाले घोटालेबाज भी जेल जाएंगे. "

कांग्रेस को गंगा मां और गौ माता भी श्राप दे रही होंगी. इतने से भी इनका मन नहीं भरा तो महादेव का नाम खराब कर महादेव ऐप घोटाला कर डाला और 508 करोड़ रुपये का गबन किया. महादेव के श्राप से कांग्रेस साफ होगी.- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

Paisa kamao Bhupay Karo अनुराग ठाकुर का भूपेश बघेल पर हमला, कहा- पैसे कमाओ और भूपे करो
"गाय गंगा और महादेव का लगेगा कांग्रेस को श्राप, 508 करोड़ का घोटाला करने वाले जाएंगे जेल": अनुराग ठाकुर
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली

कांग्रेस की सभी गारंटी फेल: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "2018 में भूपेश बघेल की सरकार ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना चलाकर मातृशक्ति को हर महीने 500 रुपये देंगे. लेकिन 500 रुपये प्रदेश की एक भी महिला को नहीं मिला. हर ग्रामीण परिवार को 4 रसोई गैस सिलेंडर फ्री देने की बात कही लेकिन एक भी नहीं दिया. छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को बरगलाया था कि हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन 1 रुपये भी नहीं दिया. युवाओं को रोजगार देना तो दूर छत्तीसगढ़ में पीएससी स्कैम करा दिया. अपने ही परिवारों में नौकरियां बांटी. 500 गरीब परिवारों को जमीन और बाड़ी देने का वादा किया, नहीं दिया. 50,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया लेकिन वो भी पूरा नहीं किया. 20 लाख के इलाज का सपना दिखाया लेकिन वो भी पूरा नहीं किया. बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन देने की बात कही लेकिन वो भी नहीं दिया. "

जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं.-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

मोदी की गारंटी लें छत्तीसगढ़ की जनता: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गारंटी लेनी है तो पीएम मोदी की गारंटी लें. मोदी ने कहा है कि ₹3100 में धान खरीदेंगे. किसानों का बकाया पैसा जो भूपेश बघेल सरकार 5 साल मेंनहीं दे सकी वह अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सरकार बनने के बाद सिर्फ 5 हफ्तों में देंगे. महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. युवाओं को 1 लाख सरकारी नौकरियों और लाखों गैर सरकारी नौकरियां देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए गए लेकिन भूपेश बघेल ने 18 लाख पक्के मकान अपने कैबिनेट के सहयोगी और सबसे वरिष्ठ विधायक को नीचा दिखाने के चक्कर में नहीं बनने दिए. भाजपा की सरकार बनने ही सभी 18 लाख गरीबों को मकान दिए जाएंगे. कॉलेज जाने वाले युवाओं को मासिक ट्रैवल एलाउंस देंगे. रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.5 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा ये दोनों भाई बहन चुनाव के समय सभी राज्यों में घूम-घूम कर लोगों से झूठे वादे करते हैं. भोली भाली जनता को बरगलाना ही इनका काम है. इन्होंने हिमाचल और कर्नाटक में भी यही किया लेकिन चुनाव के बाद राहुल गांधी ने अब तक हिमाचलवासियों को मुंह तक नहीं दिखाया है.

17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हो चुका है. बाकी की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

Last Updated :Nov 14, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.