ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में अमानवीय कृत्य, शख्स को अर्धनग्न कर पीटा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 1:01 PM IST

कर्नाटक के हावेरी जिले में एक और अमानवीय घटना सामने आई है. एक शख्स को कथित रूप से अर्धनग्न कर पीटा गया. इससे पहले बेलगावी जिले में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया था. Inhuman act in Karnataka

Inhuman act in Karnataka, man stripped and beaten
कर्नाटक में अमानवीय कृत्य, शख्स को अर्धनग्न कर पीटा

हावेरी: कर्नाटक के हावेरी जिले के राणेबेन्नूर तालुक के एक गांव में एक युवक और युवती के बीच प्रेम मामले में युवक के जीजा की कथित तौर पर पिटाई की शिकायत दर्ज की गई है. युवती के युवक के साथ भागने के बाद युवती के परिजनों ने युवक के जीजा को कथित रूप से निर्वस्त्र कर दिया और अचानक हमला कर उसकी पिटाई कर दी. इससे पहले पीड़िता का अपहरण कर उसे कथित रूप से निर्वस्त्र किया गया. बाद में वह राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सामने से चले गए.

युवक के परिजनों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए राणेबेन्नूर तालुक के हलगेरी पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर हालागेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हावेरी जिले के राणेबेन्नूर तालुक के एक गांव में एक युवक और एक युवती के बीच प्रेम मामले में शिकायत दर्ज की गई है, जहां कथित रूप से युवक के जीजा को प्रताड़ित किया गया.

युवती के युवक के साथ भागने के बाद युवती के परिजनों ने युवक के जीजा को निर्वस्त्र कर दिया और अचानक हमला कर उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता का पहले अपहरण किया जाता है और उसे निर्वस्त्र किया जाता है. बाद में वह राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सामने से चले गए. युवक के परिजनों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए राणेबेन्नूर तालुक के हलगेरी पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर हालागेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. घटना पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

क्या है मामला ? बेलगाम के एक गांव में एक युवती अपने समुदाय के एक युवक से प्यार करती थी. उसके परिजन इसका विरोध करते थे. इस बीच युवती की सगाई भी तय हो गई और बाद में वह प्रेमी युगल फरार हो गया. इसी वजह से युवती के परिजनों ने आधी रात में युवक की मां को नंगा कर कस्बे में घुमाया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने स्वैच्छिक स्वहित याचिका दायर कर जांच कराई. इस बीच 18 दिसंबर को बेलगाम के पुलिस आयुक्त को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. इस मामले के संबंध में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- महिला को निर्वस्त्र कर परेड कराने का मामला : कर्नाटक सरकार ने जांच सीआईडी ​​को सौंपी

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में अपार्टमेंट के बाहर खेल रही बच्ची को कार ने कुचला, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.