ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में जांच आयोग के समक्ष पेश हुए अनिल देशमुख

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 2:29 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री (former home minister of maharashtra )अनिल देशमुख मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त(former police commissioner) परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक आयोग के समक्ष मंगलवार को पेश हुए.

Anil Deshmukh appeared before the Commission of Inquiry in the matter related to corruption
भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में जांच आयोग के समक्ष पेश हुए अनिल देशमुख

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक आयोग के समक्ष मंगलवार को पेश हुए. धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गए देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
शुक्रवार को विशेष पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश एचएस सतभाई ने देशमुख को न्यायमूर्ति के यू चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश करने के वारंट को अनुमति दी थी.

महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मार्च में राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख के खिलाफ परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चांदीवाल के एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया था.

ये भी पढ़ें- जबरन वसूली मामले में परमबीर सिंह को राहत, गैर-जमानती वारंट रद्द

एंटीलिया विस्फोटक सामग्री बरामदगी मामले के बाद मार्च में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने पुलिस अधिकारियों से शहर में बार और रेस्तरां से प्रति माह 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था. केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.