ETV Bharat / bharat

जगजीत डल्लेवाल की गिरफ्तारी से नाराज किसानों ने राज्य भर में फिर से दिया धरना, नेशनल हाईवे किया जाम

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:06 PM IST

जगजीत डल्लेवाल की गिरफ्तारी से नाराज किसानों ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने बठिंडा से अमृतसर तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. बता दें कि किसान बिजली की मांगों को लेकर पटियाला में प्रदर्शन कर रहे हैं.

protest of farmer leaders
किसान नेताओं का विरोध प्रदर्शन

बठिंडा: पिछले काफी समय से पटियाला में किसान अपनी बिजली मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, इसी दौरान भूख हड़ताल पर बैठे सिद्धूपुर अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल को बीती रात पटियाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जगजीत सिंह की हिरासत के बाद से ही आक्रोशित किसानों ने राज्य भर में सड़कों को जाम कर दिया है.

नेशनल हाईवे पर किसानों का जाम

इस घटनाक्रम के बाद किसानों ने बठिंडा से अमृतसर तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया. किसानों के सड़क जाम करने के बाद कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. उधर, किसानों का कहना है कि कल रात अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और 4 अन्य सामाजिक संगठनों के नेताओं को जबरन हड़ताल खत्म कराने के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि उनका धरना शांतिपूर्वक चल रहा था.

कई किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार

किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, सड़कें जाम रहेंगी. धरने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले को सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और धरने के कारण कई किलोमीटर तक फैली वाहनों की कतार के लिए आखिरकार जिम्मेदार कौन है, इस सवाल का जवाब देते हुए महिला किसान नेता ने कहा कि जब तक हमारे अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा नहीं किया जाता है, तब तक यह चक्का जाम इसी तरह जारी रहेगा.

किसानों ने कहा कि जाम से लोगों को हो रही परेशानी के लिए प्रशासन व सरकार जिम्मेदार है. जिनके द्वारा उनकी स्वीकृत मांगों पर आज तक अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों से माफी मांगते हैं कि उन्हें भुगतना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.