ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 81 फीसदी वोटिंग

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 7:52 PM IST

1
1

19:15 February 13

दूसरे चरण के पंचायत चुनावों का प्रतिशत  

आंध्र प्रदेश में दूसरे चरण के पंचायत चुनावों में 81.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. प्रकाशम (Prakasam) जिले में सबसे अधिक 86.67 प्रतिशत, जबकि श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिले में सबसे कम 72.87 प्रतिशत मतदान हुआ. विजयनगरम (Vijayanagaram) जिले में 82 प्रतिशत, विशाखपट्नम (Visakhapatnam) जिले में 84.94 प्रतिशत, पूर्वी गोदावरी जिले में 82.86 प्रतिशत और पश्चिम गोदावरी जिले में 81.75 प्रतिशत मतदान हुआ. कृष्णा (Krishna) जिले में 84.12 प्रतिशत, गुंटूर (Guntur) जिले में 85.51 प्रतिशत और नेल्लोर (Nellore) जिले में 78.04 प्रतिशत मतदान हुआ. चित्तूर (Chittoor) जिले में 77.2 प्रतिशत, कडप्पा (Kadapa) जिले में 80.47 प्रतिशत, कुरनूल (Kurnool) जिले में 80.76 प्रतिशत और अनंतपुर (Anantapur) जिले में 84.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

19:13 February 13

दूसरे चरण के पंचायत चुनावों का मतदान पूरा

चुनाव
दूसरे चरण के पंचायत चुनावों का मतदान

आंध्र प्रदेश में दूसरे चरण के पंचायत चुनावों का मतदान पूरा हो चुका है. वोटों की गिनती चार बजे शुरू होगी. परिणामों की घोषणा के बाद उप सरपंच (Deputy sarpath) का चुनाव किया जाएगा.

दूसरे चरण के चुनाव में 3,328 पंचायतों को अधिसूचना दी गई थी, उनमें से 539 एकमत थे. शेष 2,786 सरपंच सीटों पर 7,507 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 33,570 वार्डों को अधिसूचना देते समय 12, 604 एकमत थे. 149 वार्डों में नामांकन नहीं भरे गए हैं. शेष 20,817 वार्डों में से 44,876 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दूसरे चरण के चुनाव सुचारू रूप से चले हैं. केवल एक या दो स्थानों पर तनाव की स्थिति देखने को मिली है. गुंटूर (Guntur) जिले के मारेलवरपल्लीम (Marellavaripalem) में और नेल्लोर (Nellore) जिले के चिरामाना (Chiramana) मतदान केंद्र पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिगड़ती स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया.

विजयनगरम (Vijayanagaram) जिले के पार्वतीपुरम (Parvathipuram) डिवीजन के 60 स्थानों पर दोपहर 1.30 बजे मतदान समाप्त हुआ.

19:00 February 13

चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की मौत

चित्तौड़ जिले के कोसुवरिपल्ली थम्बलपल्ली  (kosuvaripalli thamballapalli) मंडल में मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी कर रहे वीआर नरसिम्हुलु (VRA narasimhulu) अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, इस बीच अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

08:15 February 13

आंध्र प्रदेश चुनाव लाइव अपडेट

दूसरे चरण का मतदान जारी

अमरावती : आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत के 2786 वार्ड सदस्य चुनने के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गया. वोटिंग जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगा, जबकि मतगणना शाम चार बजे होगी.

प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी को शुरू हुए थे. यह चार चरणों में होंगे और अंतिम चरण का चुनाव 21 फरवरी को होगा.

चुनाव 20,817 वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए किया जाएगा.

एक सरकारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि 3,328 पंचायत सरपंचों को चुनने के लिये चुनाव होने थे, लेकिन इसमें से 539 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, 7,507 उम्मीदवार सरपंच के पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिये 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं.

यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है, जिसमें किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29,304 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 5480 की पहचान संवेदनशील और 4181 की अति संवेदनशील के तौर पर की गई है.

विज्ञप्ति के मुताबिक, कोविड-19 के अनुरुप सभी जरूरी एहतियाती उपाय किए गए हैं तथा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं और संक्रमित मतदाताओं को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated :Feb 13, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.