ETV Bharat / bharat

केरल में निजी संपत्ति की सफाई के वक्त मजदूरों को मिली प्राचीन तोप

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:58 PM IST

कन्नूर जिले के तालीपरम्बा में एक निजी संपत्ति में झाड़ियों की सफाई के दौरान मजदूरों को ये तोप जमीन में आधी गड़ी अवस्था में मिली. उन्होंने इस बारे में संपत्ति के मालिक पीवी राजन को बताया.

केरल
केरल

कन्नूर : केरल के कन्नूर में कुछ श्रमिकों को झाड़ियों की सफाई के दौरान प्राचीन तोप मिली है. माना जा रहा है कि ये तोप टीपू सुलतान के वक्त की है, जिसे उन्होंने मालाबार पर हमले के दौरान इस्तेमाल किया था. कन्नूर जिले के तालीपरम्बा में एक निजी संपत्ति में झाड़ियों की सफाई के दौरान मजदूरों को ये तोप जमीन में आधी गड़ी अवस्था में मिली. उन्होंने इस बारे में संपत्ति के मालिक पीवी राजन को बताया.

इस बारे में खबर पाकर घटनास्थल पर राजस्व मंडल अधिकारी ई. पी. मर्सी तोप की स्थिति देखने के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इस तोप के मिलने की सूचना जिला कलेक्टर को दे दी गई है. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया है. तोप कोप्पम नदी के पास पाई गई है, जिसे संभवत: नदी के किनारे आक्रमण को रोकने के लिए स्थापित किया गया था.

निजी संपत्ति की सफाई के वक्त मजदूरों को मिली प्राचीन तोप

यह स्थान टीपू सुल्तान के आक्रमण मार्ग का हिस्सा माना जाता है. हालांकि, ऐतिहासिक रूप से सिद्ध नहीं है. एक अन्य स्थान भी है, जिसे स्थानीय रूप से टीपू किले के अवशेष के रूप में जाना जाता है. खोजी गई तोप की उम्र निर्धारित करने के लिए इस पर आगे के रिसर्च किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.