ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह भेष बदलकर हो गया फरार

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:22 PM IST

अमृतपाल सिंह के भागने का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह जिस कार से फरार हुआ, उसे बरामद कर लिया गया है.

Punjab IG Sukhchain Singh Gill
पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल

पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मामले में नया खुलासा करते हुए कहा है कि अमृतपाल सिंह भेष बदलकर फरार हो गया है. यह बात मंगलवार को आईजी डॉ. सुखचन सिंह गिल ने कही. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह के साथियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि अमृतपाल सिंह ने पहले अपनी गाड़ी बदली और उसने नंगल अंबिया गुरुद्वारा साहिब से एक ब्रेज़ा गाड़ी में कपड़े बदले और अपने साथियों के साथ 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गया.

ऑपरेशन में पंजाब के लोग कर रहे हैं मदद

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी सुखचैन गिल ने बताया कि पंजाब में कानून व्यवस्था कायम है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब में कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पंजाब के बाहर से बड़ी संख्या में फोन आए हैं. जहां लोगों ने पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की है. इस ऑपरेशन में पंजाब के तमाम लोग मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में तमाम एजेंसियां मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध रूप से नहीं रखा जाएगा.

मोहाली में धरना हुआ समाप्त

इसके अलावा आईजी सुखचैन गिल ने कहा कि मोहाली में धरना समाप्त हो गया है. क्योंकि लोगों को शहर में आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जालंधर के एक सरपंच ने अमृतपाल सिंह के चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत सरपंच मनप्रीत सिंह ने दर्ज कराई है.

पढ़ें: अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, उधमसिंह नगर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमृतपाल सिंह की ब्रेजा गाड़ी बरामद

आईजी सुखचैन गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह ने भागने के लिए जिस ब्रेजा गाड़ी का इस्तेमाल किया था, उसे बरामद कर लिया गया है. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शाहकोट निवासी मनप्रीत उर्फ मन्ना, गुरदीप सिंह दीपा, हरप्रीत सिंह हैप्पी और गुरबीज सिंह ने अमृतपाल की मदद की. हथियार भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.