ETV Bharat / bharat

अमरावती केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड : NIA की कस्टडी में सातों आरोपी

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:52 PM IST

अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के सातों आरोपियों को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस संबंध में फैसला सुनाया है.

अमरावती केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड
अमरावती केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड

अमरावती : महाराष्ट्र में अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है. अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस संबंध में सोमवार शाम अपना फैसला सुनाया है. सभी सातों आरोपियों को आज जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. एनआईए ने कोर्ट से सभी सातों आरोपियों को सौंपने का अनुरोध किया था. अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय ने सभी सातों आरोपियों को एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है. वे हैं- मामले में कथित षडयंत्रकारी इरफान खान, मुदस्सर अहमद उर्फ सोनू रजा शेख इब्राहिम (22), शाहरुख पठान उर्फ बादशाह हिदायत खान (25), अब्दुल तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम (24), शोएब खान उर्फ भूर्या साबिर खान (22) ,आतिब रशीद आदिल रशीद (22) और डॉ यूसुफ खान बहादुर खान (44).

गौरतलब है कि अमरावती की एक अदालत ने रविवार को केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले में कथित षडयंत्रकारी इरफान खान को सात जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं,पुलिस अब उस गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के बैंक खातों की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी एक निदेशक है. अमरावती शहर के रहने वाले खान (35) को कोल्हे की हत्या के सिलसिले में शनिवार को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक स्वयंसेवी संस्था रहबर का निदेशक है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब उसके बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्जी कन्हैयालाल और अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे (54) की हत्याओं के बीच समानताएं हैं, क्योंकि उन दोनों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व पदाधिकारी नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश डाले थे.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया था कि अमरावती मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है. हालांकि अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने कहा कि मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के संबंध में अब तक हमें कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. सोमवार तक हमें आदेश प्राप्त हो जाएगा, जिसके बाद हम जांच को औपचारिक रूप से केंद्रीय एजेंसी को सौंप देंगे क्योंकि प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं में कुछ समय लगता है. एनआईए दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की भी जांच कर रही है.

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरावती जिला एवं सत्र अदालत ले जाने से पहले, एनआईए की एक टीम ने रविवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस थाने में खान से पूछताछ की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अदालत ने खान को सात जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.