ETV Bharat / bharat

KCR की भारत राष्ट्र समिति पर शाह का कटाक्ष, बोले- बीआरएस का मतलब 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति'

author img

By ANI

Published : Nov 18, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 6:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

तेलंगाना में बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने में लगे अमित शाह ने शनिवार को एक रैली में संबोधित करते हुए बीआरएस पर कटाक्ष किया. उन्होंने बीआरएस को 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में बीजेपी आई तो तेलंगाना वासियों को मुफ्ट में राम दर्शन कराएंगे. साथ ही तेलंगाना का अगला सीएम पिछड़े वर्ग से होगा.Amit Shahs swipe at KCR, BJP Rally in Telangana, BRS stands for, Bhrashtachar Rishwat Samiti, Telangana Polls 2023, Telangana Assembly Election, free ram darshan for Telangana people, Backward candidate to be next CM

जोगुलाम्बा : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह दौरे पर हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अमित शाह समर्थन जुटाने में लगे हैं. शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "बीआरएस का मतलब 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' है, जिसका मतलब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी है."

उन्होंने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि तेलंगाना को 2जी, 3जी और 4जी पार्टियों से मुक्त करें और नरेंद्र मोदी को मौका दें...बीआरएस का मतलब 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' भी है...आकार के अनुसार, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में हुआ है।" अमित शाह ने कहा. शाह ने एआईएमआईएम, बीआरएस और कांग्रेस को 2जी, 3जी और 4जी पार्टियां बताते हुए कहा, "2जी का मतलब केसीआर और केटीआर है, जो दो पीढ़ियों से सरकार चला रहे हैं. एआईएमआईएम एक 3जी पार्टी है, क्योंकि इस पर तीन बार असदुद्दीन ओवैसी का शासन रहा है. कांग्रेस 4जी पार्टी है. पहले जवाहरलाल नेहरू थे, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी. आगामी चुनाव तेलंगाना का भविष्य तय करेगा. यह आपको तय करना है कि आप पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाना चाहते हैं या केसीआर की झूठी सरकार."

  • #WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "I appeal to everyone, free Telangana from 2G, 3G and 4G parties and give a chance to Narendra Modi...BRS also stands for 'Bhrashtachar Rishvat Samiti... As per size, the highest corruption has taken place in Telangana..." pic.twitter.com/ZqjK23eMg9

    — ANI (@ANI) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "केसीआर सरकार ने झूठ बोलने में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. केसीआर सरकार ने गुरुमुगोंडा पुल को पूरा करने का वादा किया, लेकिन इस वादे को आजतक पूरा नहीं किया गया. पालामुडा सिंचाई योजना को भी पूरा नहीं किया गया. गडवाल में 300 बेड वाले मेडिकल कॉलेज का वादा पूरा नहीं किया गया. कृष्णा नदी पर पुल बनना था, लेकिन नहीं बना."

पिछड़े वर्ग से होगा तेलंगाना का अगला सीएम : शाह ने ये भी कहा कि जनता बीजेपी को वोट देगी तो प्रदेश में अगला सीएम पिछड़े वर्ग से बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि अगर बीजेपी यहां सरकार बनाती है, तो हम पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री चुनेंगे. हम पहला पिछड़े वर्ग का सीएम देने का वादा करते हैं. केसीआर ने टिकट देने में पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय किया. कांग्रेस ने भी अन्याय किया. भाजपा ने सबसे ज्यादा टिकट पिछड़े वर्ग को दिए हैं. उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग से 27 मंत्री हैं. मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है. कांग्रेस और बीआरएस दोनों ने पिछड़े वर्गों को धोखा दिया है. केसीआर ने तेलंगाना के युवाओं के भविष्य का ज्यादा नुकसान किया है."

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे. तेलंगाना विधानसभा के लिए वोटों की गिनती तीन दिसंबर को चार अन्य राज्यों के वोटों के साथ होगी. 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था, ने 119 में से 88 सीटें जीतीं, कुल वोट शेयर का 47.4 प्रतिशत हासिल किया. कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

  • #WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "PM Narendra Modi has decided that if BJP forms government here, we will elect the Chief Minister from Backward Class..." pic.twitter.com/3A7KYnVOKu

    — ANI (@ANI) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अयोध्या राम मंदिर के मुफ्त दर्शन का वादा : भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने आश्वासन दिया कि अगर विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है, तो तेलंगाना वासियों को अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन मुफ्त में कराएंगे. उन्होंने ये बात गडवाल में आयोजित सकल जन्यूला संकल्प सभा में ये बात कही. उन्होंने कहा, "अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति का अनावरण होगा. तेलंगाना में बीजेपी को सत्ता दिजिये...हम तेलंगाना की जनता को अयोध्या में मुफ्त में राम दर्शन कराएंगे." अमित शाह ने याद दिलाया कि मोदी सरकार ने जोगुलाम्बा मंदिर के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. साथ ही उन्होंने केसीआर पर मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

पढ़ें : तेलंगाना के सर्वांगीण विकास के लिए पीएम मोदी प्रतिबद्ध: अमित शाह

Last Updated :Nov 18, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.