ETV Bharat / bharat

Watch: मतगणना से पहले सोमनाथ के दर्शन करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, की प्रार्थना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 10:23 PM IST

चार राज्यों में मतगणना से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपिरवार सोमनाथ महादेव के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर में नया ध्वज भी फहराया. बता दें कि अमित शाह सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. Union Home Minister Amit Shah, Somnath Mahadev, before the counting of votes in four states

Union Home Minister Amit Shah arrives to visit Somnath Mahadev
सोमनाथ महादेव के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

देखें वीडियो

सोमनाथ (गुजरात) : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सपरिवार सोमनाथ महादेव के दर्शन किए. अमित शाह किसी भी राज्य में मतदान या मतगणना से पहले नियमित रूप से सोमनाथ जाते हैं. केंद्रीय मंत्री शाह ने धर्मपत्नी के साथ मंदिर परिसर में सोमेश्वर महापूजा के साथ सोमेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया और ध्वज पूजा और पाढ़ पूजा की. इसके अलावा उन्होंने मंदिर परिसर में भ्रमण कर जानकारी हासिल की. इस दौरान सोमनाथ ट्रस्ट के सचिव योगेन्द्र देसाई भी मौजूद थे. इसी क्रम में अमित शाह ने सोमनाथ महादेव पर नया ध्वज फहराया. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं.

बताया जाता है कि अमित शाह किसी भी राज्य में मतदान या मतगणना से पहले नियमित रूप से सोमनाथ जाते हैं. राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए भी नेता महादेव के दर्शन करने आते हैं. अमित शाह पिछले कुछ सालों से चुनाव के दौरान या वोटों की गिनती से पहले सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए आते रहे हैं. गौरतलब है कि 3 दिसंबर को चार राज्यों की मतगणना होने वाली है.

इससे पहले शुक्रवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के पास चंदुवाव गांव में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केवल नागरिक ही भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बना सकते हैं, न कि राज्य या केंद्र सरकारें. शाह ने कहा, 'सरकार, चाहे वह राज्य की हो या केंद्र की, भारत को एक विकसित देश नहीं बना सकती. केवल 130 करोड़ नागरिक भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बना सकते हैं.'

ये भी पढ़ें - बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है

Last Updated :Dec 2, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.