ETV Bharat / bharat

अमित शाह की अध्यक्षता में आईबी की उच्च स्तरीय बैठक

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:17 PM IST

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि गृह मंत्री समग्र आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य, खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले नेटवर्क और अन्य पहलुओं का जायजा ले रहे हैं ताकि देश में मजबूत आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

अमित शाह आज उच्च स्तरीय आईबी बैठक की अध्यक्षता करेंगे
अमित शाह आज उच्च स्तरीय आईबी बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में देश भर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों की एक दिवसीय उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति, आतंकवाद के खतरे और केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर इस बैठक में चर्चा की गई. बैठक शहर में एक गुप्त और अत्यधिक सुरक्षित स्थान पर आयोजित हुई.

पढ़ें: इसरो पुन: उपयोग वाले प्रक्षेपण यान के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग के लिए तैयार, मौसम पर नजर

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि गृह मंत्री समग्र आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य, खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले नेटवर्क और अन्य पहलुओं का जायजा लेंगे ताकि देश में मजबूत आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बैठक में आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों के निरंतर खतरों, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवाद, साइबर स्पेस के अवैध उपयोग और विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

पढ़ें: दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

बैठक में खुफिया संबंधी मुद्दों से संबंधित देश भर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भाग ले रहे हैं. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और आईबी प्रमुख तपन डेका भी बैठक में शामिल हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.