ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : शाह ने पार्टी नेताओं को राज्य में लोकसभा की 10 से अधिक सीटें जीतने का दिया लक्ष्य

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 7:44 PM IST

Union Minister Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के भाजपा नेताओं की बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने के निर्देश दिए. उन्होंने 10 से अधिक लोकसभा सीटों के जीतने के लक्ष्य की दिशा में काम करने का आह्वान किया. शाह ने चारमीनार के निकट स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. Amit shah visit hyderabad

Union Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां पहुंचे. इसी क्रम में उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे मतभेदों की वजह से उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. उन्होंने पार्टी नेताओं को आगाह करते हुए समन्वय के साथ आगे बढ़ने और आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि अगर प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेगा तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पिछले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिर्फ एक सीट जीती थी और इस चुनाव में उन्होंने 8 सीटें जीतीं. उनका अनुमान है कि 2028 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वह सत्ता में आएंगे और उन्हें 64 या 95 सीटें मिल सकती हैं.

  • Jai Maa Bhagyalakshmi 🙏

    Fortunate to have offered puja at Bhagyalakshmi Temple in Hyderabad. Prayed to the Maa Lakshmi for the well-being and prosperity of every citizen.

    హైదరాబాద్‌లోని భాగ్యలక్ష్మి ఆలయంలో పూజలు చేసి, దేశంలోని ప్రతి పౌరుని శ్రేయస్సు కోసం అమ్మవారిని… pic.twitter.com/OrNiAB5XSN

    — Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के कोंगारा कलां क्षेत्र में श्लोक कन्वेक्शन में भाजपा की राज्यव्यापी बैठक आयोजित की गई. बैठक में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस बैठक में मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 25 प्रतिशत से अधिक वोट और 10 से अधिक लोकसभा सीटों के जीतने के लक्ष्य की दिशा में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता ऐसे काम करना चाहता है जैसे पार्टी मेरी है. इससे पहले अमित शाह ने नोवाटेल होटल में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव दुखद था और 30 सीटों की उम्मीद के मुकाबले सिर्फ 8 सीटें ही मिलीं. इसको देखते हुए आगामी संसदीय चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. अमित शाह ने कहा कि सांसद की सीटें मौजूदा सांसदों को आवंटित की जाएंगी और अन्य सीटों पर सर्वेक्षण के आधार पर जीतने वाले को टिकट दिए जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद की ऐतिहासिक चारमीनार के निकट स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे.अमित शाह के दौरे के दौरान चारमीनार के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने पर ध्यान केंद्रित किया है. उसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करने के लिए दोपहर में विशेष उड़ान से हैदराबाद पहुंचे. शमशाबाद हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी के साथ बंडी संजय और ईटेला राजेंदर ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें - अमित शाह ने बंगाल के लिए 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया

Last Updated : Dec 28, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.