ETV Bharat / bharat

अमेरिका: भारतीय-अमेरिकी किशोर ने ‘गोल्डन गेट ब्रिज’ से छलांग लगाई

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 1:05 PM IST

एक भारतीय अमेरिकी किशोर सैन फ्रांसिस्को में प्रसिद्ध गोल्डन गेट ब्रिज से कूद गया और उसकी मृत्यु हो गई. उसके माता-पिता और यूएस कोस्टल गार्ड के अधिकारियों के अनुसार पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बैग मिला. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि बारहवीं कक्षा का छात्र मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से कूद गया.

America  Indian American teen jumps off  Golden Gate Bridge
अमेरिका: भारतीय-अमेरिकी किशोर ने ‘गोल्डन गेट ब्रिज’ से छलांग लगाई

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी किशोर ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर 'गोल्डन गेट ब्रिज' से कथित तौर पर छलांग लगा दी. उसके माता-पिता और अमेरिकी तटरक्षक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि 12वीं कक्षा का छात्र मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से कूदा था. तटरक्षकों ने बताया कि पुल से 'किसी व्यक्ति' के कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने खोज एवं बचाव अभियान चलाया. लड़के के जीवित होने की संभावना बेहद कम है.

पढ़ें: भारतीय वायुसेना आज से पूर्वोत्तर में दो दिवसीय अभ्यास करेगी

समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश में गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है. 'ब्रिज रेल फाउंडेशन' के अनुसार, पिछले साल यहां से कूदकर 25 लोगों ने आत्महत्या की. 1937 में पुल के खुलने के बाद से यहां करीब दो हजार आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार 1.7 मील लंबे पुल के दोनों ओर 20 फुट चौड़ा लोहे का जाल लगाने का काम कर रही है. इसका काम इस साल जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है. इसकी निर्माण लागत 13.72 करोड़ डॉलर से बढ़कर करीब 38.66 करोड़ डॉलर हो गई है. इस परियोजना का काम 2018 में शुरू हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.