ETV Bharat / bharat

अमेरिका और रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप कल तक पहुंचने की संभावना

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:48 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऐसे में अमेरिका और रूस, भारत की मदद कर रहे हैं. यहां से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप के कल तक भारत पहुंच जाने की उम्मीद है.

चिकित्सा आपूर्ति
चिकित्सा आपूर्ति

नई दिल्ली : अमेरिका और रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप के कल तक भारत पहुंच जाने की उम्मीद है और सरकार विदेश से ऑक्सीजन टैंकों, जनरेटरों एवं अन्य संबंधित चीजें तथा अहम दवाइयां खरीदने पर पूरा ध्यान दे रही है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि भारत ने भारतीय दूतावास एवं अन्य माध्यमों से अमेरिका से एस्ट्राजेनेका टीके तथा टीकों के उत्पादन में जरूरी कच्चे माल समेत चिकित्सा आपूर्ति की मांग की है.

भारत के कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझने के बीच अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और जर्मनी समेत कई देशों ने इस स्थिति से उबरने में मदद पहुंचाने के लिए भारत में चिकित्सा आपूर्ति भेजने की घोषणा की थी.

सूत्रों ने बताया कि भारत ऑक्सीजन संबंधी चीजों एवं अहम दवाइयों को लेकर दूसरों देशों से उम्मीद लगाए हुए है और वह प्रमुख देशों में भारतीय मिशनों को उनकी खरीद पर अपना प्रयास केंद्रित करने को कह चुका है.

पढ़ें :- कनाडा कोरोना से निपटने में भारत को एक करोड़ डॉलर की मदद देगा : ट्रूडो

सूत्रों ने कहा कि चिकित्सा आपूर्ति लेकर एक अमेरिकी विमान के बृहस्पतिवार को पहुंचने की संभावना है जबकि रूसी विमान के बृहस्पतिवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है.

सूत्रों के अनुसार एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी समूह विदेशी आपूर्ति के वितरण में एवं अन्य संबंधित विषयों में समन्वय कर रहा है तथा राज्यों को अपनी जरूरत के हिसाब से इसी तर्ज पर चीजें मंगवाने की छूट दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.