ETV Bharat / bharat

कैप्टन ने कहा- हरीश धर्मनिरपेक्षता पर न बोलें, सिद्धू किसानों की समस्याओं से अनजान

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:24 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 5:24 AM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत हरीश रावत और नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. कैप्टन ने हरीश रावत के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत जी, धर्मनिरपेक्षता की बात करना बंद कीजिए. मत भूलिए कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल किया जो 14 साल तक भाजपा के साथ रहे. वहीं सिद्धू पर हमला बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह स्पष्ट है सिद्धू आप पंजाब और उसके किसानों के हितों के बारे में अनजान हैं. आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच अंतर नहीं जानते.और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं. अगर ऐसा कभी हुआ तो यह कितना भयानक होगा.

अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के उस बयान के लिए उन पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि सिंह ने अपने अंदर के धर्मनिरपेक्ष अमरिंदर को मार दिया है. सिंह ने रावत को नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा से कांग्रेस में आने तथा पार्टी के महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन की याद दिलाई.

अमरिंदर सिंह का हवाला देते हुए उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया, 'हरीश रावत जी, धर्मनिरपेक्षता की बात करना बंद कीजिए. मत भूलिए कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल किया जो 14 साल तक भाजपा के साथ रहे. और नाना पटोले तथा रेवंत रेड्डी कहां से आएं हैं, क्या आरएसएस से नहीं आए. परगट सिंह तो चार साल तक अकाली दल के साथ थे.'

उन्होंने रावत से सवाल किया, 'और आप महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ क्या कर रहे हैं? या हरीश रावत जी आप कह रहे हैं कि जब तक कांग्रेस के मकसद हल हो रहे हों, तब तक तथाकथित सांप्रदायिक दलों के साथ शामिल होना ठीक है. यह कोरा राजनीतिक अवसरवाद नहीं है तो क्या है?'

अकाली दल की मदद करने के आरोपों पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने रावत से पूछा, 'क्या आपको लगता है कि इसी वजह से मैं पिछले 10 साल से उनके खिलाफ अदालतों में मामले लड़ रहा हूं. और मैं 2017 से पंजाब में कांग्रेस के सारे चुनाव क्यों जीतता रहा.

रावत ने बुधवार को कहा था कि ऐसा लगता है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने 'अपने अंदर के धर्मनिरपेक्ष अमरिंदर को मार दिया है'.

सिद्धू के बयान पर पलटवार
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को केंद्र के तीन कृषि कानूनों का 'वास्तुकार' बताया, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पटलवार करते हुए पूर्व क्रिकेटर को एक 'धोखेबाज' करार दिया.

सिद्धू की टिप्पणी सिंह के इस बयान के दो दिन बाद सामने आई कि जल्द ही वह अपना राजनीतिक दल बनाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि यदि किसानों के हितों से संबंधित मुद्दे का हल निकाला जाता है, तो भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है.

किसानों के इन आरोपों कि तीन कृषि कानूनों पर अमल के बाद बड़े कारपोरेट घराने खेती की शर्तें तय करेंगे का संदर्भ देते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, 'तीन काले कानूनों के वास्तुकार...जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए...जिन्होंने एक-दो बड़े कार्पोरेट के लाभ के लिए पंजाब के किसानों, छोटे विक्रेताओं और मजदूरों को बर्बाद किया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा नहीं करके और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे 'अस्थिर व्यक्ति' के हाथों में पार्टी को देकर अपने ही हितों को नुकसान पहुंचाया है.

सिद्धू ने इस ट्वीट के साथ अमरिंदर सिंह का एक पुराना वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्हें खेत से कांटा कार्यक्रम के तहत सब्जी की कुछ फसलों के बारे में बात करते सुना जा सकता है. कुछ घंटे बाद सिद्धू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने उनसे कहा, 'आप कितने धोखेबाज हो!'

सिंह के मीडिया सलाहाकर ने उनके हवाले से ट्वीट किया, 'आप मेरी 15 साल पुरानी फसल विविधीकरण पहल को कृषि कानूनों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ मैं अभी भी लड़ रहा हूं.

सिंह की ओर से कहा गया, 'यह स्पष्ट है नवजोत सिंह सिद्धू आप पंजाब और उसके किसानों के हितों के बारे में अनजान हैं. आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच अंतर नहीं जानते. और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं. अगर ऐसा कभी हुआ तो यह कितना भयानक होगा.

अमरिंदर ने कहा, 'पार्टी ने मुझ पर भरोसा नहीं करके और कांग्रेस को नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में देकर अपने ही हितों को नुकसान पहुंचाया है जो केवल खुद के लिए वफादार हैं.'

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह अपनी खुद की पार्टी का गठन करेंगे और यदि केंद्र के विवादास्पद नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को उनके हित में सुलझा लिया गया तो वह भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर समझौता होने की उम्मीद है.

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के साथ तनातनी के बीच पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Oct 22, 2021, 5:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.