ETV Bharat / bharat

महिलाओं को आंतरिक शक्ति में विश्वास करना चाहिए: एलायंस एयर की सीईओ

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:04 PM IST

alliance air ceo hardeep singh
एलायंस एयर की सीईओ ने ईटीवी भारत से की बात

एलायंस एयर की सीईओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली-बरेली उड़ान के अलावा एलायंस एयर ने देश के सभी चार क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम) में अपने नेटवर्क पर सभी महिला चालक दल के साथ 11 और उड़ानों का संचालन किया है.

नई दिल्ली: एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने दिल्ली से बरेली के लिए महिला चालक दलों के साथ उड़ान भरकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए एलायंस एयर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरप्रीत एडे सिंह ने कहा कि हम एयरलाइन के इतिहास में पहली बार एक महिला-चालक दल के साथ महिला दिवस मना रहे हैं. महिलाओं की सराहना करते हुए उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को हमेशा दृढ़ संकल्पित होना चाहिए और अपने भीतर की शक्ति पर विश्वास करना चाहिए.

एलायंस एयर की सीईओ हरप्रीत सिंह ने ईटीवी भारत से की बात

एलायंस एयर की सीईओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली-बरेली उड़ान के अलावा एलायंस एयर ने देश के सभी चार क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम) में अपने नेटवर्क पर सभी महिला चालक दल के साथ 11 और उड़ानों का संचालन किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-बरेली की उड़ान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रयास का एक हिस्सा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सिंह ने कहा कि कोविड-19 स्पष्ट रूप से एक चुनौती है, लेकिन धीरे-धीरे हम सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैप्टन जोया बोलीं- बस जरूरत है हिम्मत करने की

भारत की पहली महिला एयरलाइन की सीईओ हरदीप एडे सिंह ने कहा कि महिलाओं को हमेशा दृढ़ रहना चाहिए और अपनी आंतरिक शक्ति को देखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.