ETV Bharat / bharat

केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, फिर से सभी स्कूल किए गए बंद

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 9:49 PM IST

All schools in Delhi to be closed from tomorrow
दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे

13:14 December 02

SC की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार का फैसला

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया कि दिल्ली के सभी स्कूल शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या के चलते केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है. केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार से लागू होगा. दिल्ली-NCR में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज भी कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा. दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में यह लेवल 600 को पार कर गया.

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है. कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई, जिसमें स्कूलों के खुले होने का मुद्दा उठा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि प्रदूषण के बीच स्कूलों को क्यों खोल दिया गया? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं? कोर्ट ने यह भी पूछा कि आखिरकार राज्य सरकार ने किसके कहने पर स्कूलों को खोल दिया.

पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: SC ने केंद्र को दी 24 घंटे की मोहलत, कहा- ठोस कार्रवाई करें

कोर्ट ने कहा कि आप कह रहे हैं कि बच्चे के अभिभावक अगर स्कूल भेजना चाहते हैं तो भेजें, नहीं तो न भेजें. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह स्कूल और दफ्तर खोलने को लेकर अपना पक्ष रखे. सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली सरकार ने आनन-फानन में लिया एक्शन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को बताया कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आगामी आदेश आने तक स्कूल शुक्रवार से बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी और पठन-पाठन की गतिविधियां ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. राय ने कहा कि दिल्ली में प्रत्यक्ष कक्षाएं अगले आदेश तक शुक्रवार से बंद रहेंगी.

राय ने कहा, 'हमने वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान जताए जाने के कारण स्कूल फिर से खोल दिए थे, लेकिन वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है और हमने आगामी आदेश आने तक शुक्रवार से स्कूल बंद करने का फैसला किया है.'

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'सभी बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय पर जारी रहेंगी.' दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 13 नवंबर से बंद थे, लेकिन उन्हें सोमवार से खोल दिया गया था.

Last Updated :Dec 2, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.