ETV Bharat / bharat

बस्तर में तैनात जवानों को हवाई सुविधा की सौगात, 7 मई से इंडिगो शुरू करेगी सीधी फ्लाइट

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 8:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों को बड़ी सुविधा मिली है. जवान अब छुट्टियों में हवाई मार्ग से अपने घर जा (Air facility to the soldiers of Bastar) सकेंगे.

air-facility-to-the-soldiers-of-bastar chhattisgarh
हवाई सुविधा की सौगात

जगदलपुर : बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए अच्छी खबर है. जवानों को छुट्टी पर जाने में सुविधा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने नई पहल की है. जिसके बाद अब पैरामिलिट्री फोर्स के जवान यहां से सीधे प्लेन में रायपुर और दिल्ली तक जा सकेंगे. विमान कंपनी इंडिगो ने सात मई से जगदलपुर से रायपुर होकर दिल्ली तक के लिए एक 72 सीटर विमान उड़ाने की योजना बनाई है. जिसमें सिर्फ नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवान और अफसर ही यात्रा कर सकेंगे. इधर इस सुविधा की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों और अधिकारियों में काफी खुशी है.

सप्ताह में तीन दिन सेवा : इससे पहले वायु सेना का विमान जवानों को जगदलपुर लेने और दिल्ली छोड़ने जाता था. लेकिन महीने में केवल एक बार उड़ान भरने से जवानों को दिक्कत होती थी. वहीं अब 7 मई से शुरू होने वाली इंडिगो विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन जगदलपुर से रायपुर और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. जिससे जवानों को मिलने वाली छुट्टी में समय की बचत होगी. साथ ही जवान आरामदायक सफर कर अपने घर जा सकेंगे. जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के.के भौमिक ने बताया कि 'पैरामिलेट्री फोर्स के लिए इंडिगो 72 सीटर विमान चलाएगा, यह सिर्फ फोर्स के लिए उपलब्ध होगी.'

देखिए वीडियो

बस्तर के जवान खुश : इधर बस्तर में तैनात जवानों ने कहा कि 'केवल जवानों के लिए ही फ्लाइट होने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. वो छुट्टी के दिन ही अपने घर पहुंच सकेंगे.' जवानों ने बताया कि कैंप से जगदलपुर शहर तक पहुंचना और फिर जगदलपुर से रायपुर जाना. उसके बाद ट्रेन से अपने घर जाने के दौरान सफर में ही छुट्टी के आधे दिन बीत जाते थे. यदि जगदलपुर से रायपुर और दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होती है तो जवानों को काफी राहत मिलेगी.' बस्तर समेत दंतेवाड़ा, बीजापुर , सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. इसके अलावा ओडिशा के मलकानगिरी और कोरापुट में भी सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं. जिन्हें जगदलपुर से जवानों के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर काफी सहूलियत मिलेगी.

पढ़ें- वायुसेना अल्प अवधि के ऑपरेशन के लिए रहे तैयार: IAF प्रमुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.