ETV Bharat / bharat

बंगाल-बिहार में हिंसा हो रही, वहां की सरकारें क्या कर रही हैं? : ओवैसी

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 3:11 PM IST

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) ने बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं की निंदा की. ओवैसी ने पूछा कि चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार, या फिर कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग. सरकार क्या कर रही थी?

AIMIM MP Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को राज्यों में बार-बार हिंसा की घटनाओं के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. आगजनी रोकने में राज्यों की लगातार नाकामी पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है.

एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. ओवैसी ने कहा, 'बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग लगा दी गई, मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया - इसके पीछे साजिश है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार जानते थे कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी वहां अशांति थी.'

  • Whenever there is violence in a State the responsibility for it falls on the State govt. Madrasa Azizia in Biharsharif was set ablaze, and shops of Muslim targeted - there's planning behind it. Bihar CM Nitish Kumar knew Nalanda is a sensitive district yet there was disturbance… pic.twitter.com/6NwMPsOe47

    — ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर राज्य में मुसलमानों में 'डर' पैदा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें कोई पछतावा नहीं है, उन्होंने कल एक इफ्तार में भी शिरकत की थी. सीएम नीतीश और तेजस्वी राज्य के मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं.' एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इसके लिए हमेशा राज्य सरकार जिम्मेदार होती है.

  • It's the failure of the state governments, whether it is the West Bengal govt or the Bihar govt, or whether it is the mob lynching of Idrees Pasha in Karnataka. What was the govt doing?: AIMIM MP Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/Af6WPHlF4v

    — ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'यह राज्य सरकारों की विफलता है, चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार, या चाहे वह कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग हो. सरकार क्या कर रही थी?'

हिंसा की निंदा करते हुए और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'एक व्यक्ति जो वर्षों से मुख्यमंत्री रहा है वह इसे रोक नहीं पाया. मैं नीतीश कुमार और राजद सरकार के व्यवहार की निंदा करता हूं कि वे इस मदरसे को जलाने और मस्जिद पर हमले को रोकने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. साथ ही, बिहार में मुसलमानों की संपत्तियों को निशाना बनाकर जलाया गया था.'

पढ़ें- WB Governor Visits Hooghly : प. बंगाल राज्यपाल ने कहा, हुडदंगियों को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी

(ANI)

Last Updated : Apr 4, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.