ETV Bharat / bharat

केरल में लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान गिरे कृषि विशेषज्ञ, मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 8:52 AM IST

Collapses During Live TV Programme : चैनल के लोगों के अनुसार यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम में शुक्रवार शाम 6.30 बजे हुई. कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. अनी एस दास, केरल कृषि विश्वविद्यालय में योजना निदेशक थे.

Collapses During Live TV Programme
प्रतिकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम: हाल के दिनों में अचानक दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत की कई घटनाएं देखी गई है. ऐसी ही एक दुखद घटना शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आयी. दूरदर्शन के प्रतिष्ठित कार्यक्रम कृषि पर चल रहे एक लाइव कार्यक्रम के दौरान एक कृषि विशेषज्ञ अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

कृषि विशेषज्ञ डॉ. अनी एस दास 59 वर्ष के थे. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यहां चैनल के स्टूडियो में दूरदर्शन पर प्रसारित एक लाइव कार्यक्रम के दौरान गिरने के बाद उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक दास एक लाइव चर्चा के दौरान बेहोश हो गए.

चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे हुई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. बता दें कि कृषि के क्षेत्र में डॉ दास की अपनी पहचान थी. वह अक्सर सरकार की ओर से संचालित इस चैनल पर अपनी राय विशेषज्ञ के तौर पर देने आते रहते थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब किसी शो या कार्यक्रम के दौरान कोई मेहमान गिर पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. हाल ही में आईआईटी कानपुर के डीन ऑफ स्टूडेंट समीर खांडेकर को एक पूर्व छात्र सम्मेलन में स्वास्थ्य पर भाषण देते समय दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. खांडेकर को अचानक पसीना आने लगा और वह मंच पर गिर पड़े जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.