ETV Bharat / bharat

आगरा की दीप्ति शर्मा और राशि टीम इंडिया में शामिल, राशि कनौजिया को पहली बार मिला मौका

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 5:20 PM IST

आगरा की दो बेटियों को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. इससे शहरवासियों में खुशी का माहौल है. इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ही पहली बार राशि कन्नोजिया को टी 20 और वन डे दोनों टीमों में शामिल किया है.

आगरा
आगरा

आगरा: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट की टी-20 और वन-डे टीम की घोषणा कर दी. इसमें आगरा की दो बेटियां शामिल हैं. इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ही टीम में पहली बार राशि कन्नोजिया का नाम है. इससे आगरा के क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हैं. लेकिन, टीम में इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव का नाम नहीं होने से थोड़ी मायूसी है. पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल राशि कन्नोजिया ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया.

राशि कनौजिया को पहली बार मिला मौका.
राशि कनौजिया को पहली बार मिला मौका.

बता दें कि टीम इंडिया में पहली बार चुनी गई राशि कनौजिया नामनेर में रहती हैं. उनके पिता फौजी और टीचर मां हैं. पिता बेटी की क्रिकेट में ललक और मेहनत देखकर उसे क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह के पास ले गए. राशि लेफ्ट आर्म गेंदबाज है. राशि को भारतीय महिला क्रिकट टीम की चयनकर्ताओं ने टी 20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया है. राशि ने बीते पांच साल में बोर्ड ट्रॉफी मैचों में विकेट लेकर खुद को साबित किया है. भारतीय महिला टीम में आलराउंडर दीप्ति शर्मा लगातार अपने खेल के दम पर जगह बनाए हुए हैं.

कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि राशि कनौजिया इंडिया ए टीम का हिस्सा रही हैं. बीते वर्ष बांग्लादेश और श्रीलंका के दौरे पर गई इंडिया ए टीम में राशि शामिल थी. उसने अपनी गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. राशि उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम की कप्तान भी रही चुकी हैं. सन 2022 में राशि अंडर-23 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. राशि की प्रतिभा को देखते हुए मार्च 2023 में पश्चिम रेलवे ने राशि को स्पोर्ट्स कोटे में ग्रेड सी में जूनियर क्लर्क की नौकरी भी दी है.

यूपी से लगातार खेल रहीं क्रिकेट

कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि राशि ने उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-19 से बोर्ड ट्रॉफी का सफर शुरू किया. इसके बाद अंडर-23, सीनियर, सेंट्रल जोन की टीमों में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया. राशि अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं. राशि ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. क्योंकि, उसका लक्ष्य हमेशा टीम इंडिया में जगह बनाने का था. अब उसकी मेहनत रंग लाई है.

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू, इन गतिविधियों पर रहेगी रोक

Last Updated : Jul 3, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.