उत्तराखंड/ऑस्ट्रेलिया: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स को ऑस्ट्रेलिया की संसद में सम्मानित किया गया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने संसद में प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की उपलब्धि और तारीफ में लंबा भाषण दिया. अर्नोल्ड डिक्स ने अपने प्रधानमंत्री द्वारा मिली प्रशंसा के लिए उनका धन्यवाद किया.
-
Thank you @AlboMP my Prime Minister for your kind words on my small roll in the miracle rescue of my 41 adopted Indian sons in India. #Uttarakhand #UttarakhandTunnelRescue #uttarakhandrescue#arnolddix pic.twitter.com/6Atk7MrUJ5
— Arnold Dix Prof (@Arnolddix) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you @AlboMP my Prime Minister for your kind words on my small roll in the miracle rescue of my 41 adopted Indian sons in India. #Uttarakhand #UttarakhandTunnelRescue #uttarakhandrescue#arnolddix pic.twitter.com/6Atk7MrUJ5
— Arnold Dix Prof (@Arnolddix) December 7, 2023Thank you @AlboMP my Prime Minister for your kind words on my small roll in the miracle rescue of my 41 adopted Indian sons in India. #Uttarakhand #UttarakhandTunnelRescue #uttarakhandrescue#arnolddix pic.twitter.com/6Atk7MrUJ5
— Arnold Dix Prof (@Arnolddix) December 7, 2023
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में अपने संबोधन की शुरुआत उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की सराहनीय प्रयास की तारीफ करते हुए की. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने कहा कि- संसद को मैं प्रोफेसर डिक्स द्वारा भारत में किए गए सफल रेसक्यू अभियान को लीड करने के बारे में बताता हूं. उन्होंने कहा कि अर्नोल्ड डिक्स ने एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को नई ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में 41 लोग टनल में फंस गए थे. ये असाधारण कहानी है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने कहा कि हम जानते हैं कि इस तरह के हादसों का अक्सर दुखांत अंत होता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर डिक्स वहां रेस्क्यू अभियान से जुड़े. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर डिक्स ने कहा कि अगर हम एक भी गलत कदम उठाते हैं तो हर कोई मारा जाएगा. इसलिए शांत और सोच समझकर धीरे-धीरे कदम उठाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने कहा कि इस दौरान प्रोफेसर डिक्स की पत्नी का मैसेज उनके पास आया. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स को सुरंग के अंदर नहीं जाना चाहिए. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे प्रोफेसर डिक्स सुरंग के अंदर गए. उन्होंने उन लोगों को बचाने में योगदान दिया जिनसे वो पहले कभी नहीं मिले थे और जिन्हें वो नहीं जानते थे. इस तरह उनकी टीम ने दो हफ्ते से ज्यादा समय से टनल में फंसे 41 लोगों की जान बचा ली.
हमारे भारत के दोस्तों ने प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की काफी सराहना की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य से काफी प्रभावित और खुश हुए. इस तरह भारत में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्व संपन्न करके प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती में नया आयाम जोड़ दिया है.ऑस्ट्रेलियायी पीएम ने कहा कि प्रोफेसर डिक्स आप पहले से ही हमारे हीरो हैं. अब भारत में चलाए गए असाधारण रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक नहीं बल्कि दो देशों को आपका कर्जदार बना दिया है. पहला भारत और दूसरा ऑस्ट्रेलिया.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस द्वारा देश की संसद में उनकी तारीफ पर अंतरराष्ट्रीय टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने उनका धन्यवाद अदा किया. प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा- 'धन्यवाद @अल्बोएमपी मेरे प्रधान मंत्री, भारत में मेरे 41 दत्तक भारतीय पुत्रों के चमत्कारिक बचाव में मेरी छोटी सी भूमिका पर आपके दयालु शब्दों के लिए.'
बताते चलें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर को मलबा आ गया था. मलबा आने के कारण सुरंग के अंदर 41 मजदूर फंस गए थे. 12 नवंबर से 28 नवंबर तक सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान चला. इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्सपर्ट की भूमिका निभाई. जब रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल पूरा हुआ तो पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने प्रोफेसर डिक्स की काफी सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि प्रोफेसर डिक्स के कहे शब्द- काम, कूल, पेशेंस एंड स्टीडी अब भी मेरे कानों में गूंज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन दूतावास में अर्नोल्ड डिक्स का सम्मान, हाई कमिश्नर ने बताया द्विपक्षीय संबंधों का 'नायक'
ये भी पढ़ें: भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा, सुरंग के टॉप से होगी ड्रिलिंग, रेस्क्यू जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई