ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting: राहुल, ममता सहित सभी नेता लौटे, येचुरी बोले- 'विदेश में गांधी, देश में गोडसे नहीं चलेगी'

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:04 PM IST

विपक्षी एकता की बैठक संपन्न होने के बाद सारे नेता पटना से रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर किसी बड़े नेता ने मीडिया के सामने ज्यादा कुछ नहीं कहा. सब सवालों से बचते नजर आए. अधिकत नेताओं ने यही कहा कि बैठक काफी अच्छी रही. वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि हमलोग देश को बचाने के लिए जमा हुए हैं. देश को तानाशाही सरकार से बचाना है, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. विदेश में गांधी और देश में गोडसे नहीं चलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना से सभी नेता रवाना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक के बाद अब सभी दलों के नेता पटना एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं. कुल 15 दलों के नेताओं की उपस्थिति इस बैठक में दिखी. बैठक के बाद जो प्रेस कांफ्रेंस हुआ उसमे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे. ये तीनों बैठक खत्म होते ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर

नेताओं ने कहा - 'बैठक अच्छी रही': बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने बैठक को अच्छा बताया. पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बैठक अच्छी रही है. वहीं राहुल गांधी एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल से बचते दिखे. अधिकांश नेता जो बैठक से अपने गंतव्य को लौट रहे थे. किसी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि बैठक अच्छी रही. अब विपक्षी एकता को लेकर अगले बैठक के क्या कुछ होगा. यह समय बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि मुख्यमंत्री नीतीश ने जो खाका इस बैठक को लेकर खींचा था वो सफल दिखा.

"आज हमारा देश, हमारा संविधान, हमारे देश का जो धर्मनिरपेक्ष वाला चरित्र है, उसे बचाना है. इसलिए हम सब इकट्ठा हुए हैं. देश के हित में हमें कामयाबी जरूर मिलेगी. यह राजनीति अब नहीं चलेगी कि विदेश में गांधी और देश में गोडसे" - सीता राम येचुरी, माकपा महासचिव

'देश का धर्म निरपेक्ष वाला चरित्र बचाना है' : विपक्षी एकता की बैठक खत्म होने के बाद सीताराम येचुरी रवाना हो गए, लेकिन एयरपोर्ट मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा देश, हमारा संविधान, हमारे देश का जो धर्मनिरपेक्ष वाला चरित्र है, उसे बचाना है. इसलिए हम सब इकट्ठा हुए हैं. देश के हित में हमें कामयाबी जरूर मिलेगी. यह राजनीति अब नहीं चलेगी कि विदेश में गांधी और देश में गोडसे. केजरीवाल के नाराज होकर चल जाने के सवाल पर वह कुछ भी बोलने से बचते रहे.

'तानाशाह हो गई है केंद्र सरकार' : उन्होंने कहा कि जो तानशाही वर्तमान सरकार कर रही है. उसके खिलाफ ही हमलोग एकजुट हुए हैं. विपक्ष की बातों को सदन में नहीं सुना जाता है. ऐसा लोकतंत्र कभी देखा है क्या. इसके बावजूद मोदी सरकार अपने आपको जनहित का काम करनेवाली सरकार बताती है, लेकिन जनता देख रही है कि किस तरह मंहगाई बढ़ रही है. आज जो विपक्ष मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहा है, ये आम जनता की ही मांग है. उसके आधार पर ही हम लोग एकजुट होकर मोदी सरकार को गद्दी से उतारने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.