ETV Bharat / bharat

डेढ़ साल बाद आज फिर गरजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 3:27 PM IST

सुलतानपुर
सुलतानपुर

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डेढ़ साल बाद फिर से लड़ाकू विमान गरजे. इस दृश्य को देखने के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को सुखोई, मिराज जैसे लड़ाकू विमानों का टच एंड गो का करतब शुरू हो गया है. वायु सेना ने एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रिप को अपने कब्जे में ले लिया है. लड़ाकू विमानों का टच एंड गो करतब देखने के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. डीएम जसजीत कौर के साथ विधायक राज प्रसाद उपाध्याय इस मौके पर मौजूद हैं. वहीं, एयर स्ट्रिप पर अचानक एक कुत्ते के आने से अफरा-तफरी मच गई. एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप पर कुत्तों को रोकने के लिए फोर्स को लगाया गया है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान का एयर शो.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव के पास से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी 3.50 किमी की एयर स्ट्रिप पर बीते एक सप्ताह से हलचल तेज हो गई थी. लगातार यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों, जनपद के अधिकारियों और एयरफोर्स के जवानों ने निरीक्षण किया था, जिससे स्थानीय लोगों में कौतूहल बना हुआ था.

गौरतलब हो कि बीते 16 नवम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था, तब भी सुखोई, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपने करतब दिखाए थे. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी एयर फोर्स के जहाज हरक्यूलिस से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे. प्रदेश सरकार और वायु सेना के आपसी सहमति के बाद वायु सेना के अधिकारियों ने यूपीडा को हवाई पट्टी को साफ-सुथरा और मरम्मत के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद यूपीडा ने एयर स्ट्रिप पर आवागमन बंद करके साफ-सफाई और मरम्मत कार्य कराया. इसका डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव और वायु सेना के अधिकारी ने निरीक्षण किया.

एयर फोर्स के अधिकारियों और जवानों ने राजकीय आईटीआई सारंगपुर को रुकने का स्थान बनाया है. वहीं, एयर स्ट्रिप के पास भी कैंप लगाकर एयर स्ट्रिप को कब्जे में ले लिया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों के रूट को बदल गया है. लखनऊ की तरफ से आने वाले यात्री 122 किमी कूरेभार से उतरकर बाया पीढ़ी से 136 किमी सेमरी टोल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे. वहीं, गाजीपुर की तरफ से आने वाले यात्री 136 किमी सेमरी टोल से उतरकर बाया कटका से 122 किमी कूरेभार टोल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे. एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव ने बताया कि लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर अपने करतब नहीं दिखाएंगे, बल्कि एयर स्ट्रिप से टच एंड गो होगा. कोई भी विमान लैंड नहीं होगा. तैयारी पूरी कर ली गई है.

इन लड़ाकू विमानों ने किया अभ्यास
एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई समेत 10 लड़ाकू विमान एयरशो में शामिल हुए. ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल इसे लीड कर रहे थे जबकि प्रयागराज कमांड एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन हुआ. कुल 2 घंटे तक 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया. इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट किया गया था. इससे पहले साल 2021 में पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो का अभ्यास किया था.

जंगी विमानों के करतब देख ग्रामीणों ने बजाई ताली
सेना के अधिकारियों के साथ डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, उनकी पत्नी पल्लवी वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष श्री राम पांडे, आलोक सिंह, कृष्ण मोहन सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा. इस बीच आसपास के करीब 20-24 गांवों के ग्रामीण भी एयर शो देखने पहुंचे थे. जैसे ही जंगी जहाज उड़ान भरते लोग तालियां बजाने लगते. वहीं, एयर स्ट्रिप पर अचानक कुत्ता आने से वायुसेना दल अलर्ट हुआ. एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप पर कुत्तों को रोकने के लिए फोर्स लगाई गई.

22,494 करोड़ से तैयार हुआ था एक्सप्रेस वे
लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लागत 22,494 करोड़ रुपए है. अक्टूबर 2018 से इसका निर्माण शुरू हुआ था जो सितंबर 2021 में बनकर पूरा हुआ था. वहीं, डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सुखोई और मेराज जैसे विमान यहां उतरे हैं. इसे वायु सेना के अभ्य़ास के रूप में देखा जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वायु सेना का कहना है कि युद्ध की स्थिति में इस एयरस्ट्रिप को उपयोग में लाया जाएगा. यूपीडा की तरफ से एयर स्ट्रिप की फिटनेस का कार्य पूर्व में ही पूरा कर लिया गया था. आस पड़ोस के गांव में स्क्रीनिंग का काम भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सड़क पर दिखे तो जब्त होंगे ड्राइविंग लाइसेंस

Last Updated :Jun 24, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.