ETV Bharat / bharat

उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के बाद एक बार फिर एक दुकान संचालक को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:19 PM IST

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को छह माह (Miscreants morale is high in Udaipur) भी नहीं बीते हैं कि एक अन्य दुकानदार को बदमाशों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. ये धमकी लेटर के जरिए दी गई है.

Kanhaiyalal murder case, again a shopkeeper received threat
एक दुकान संचालक को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में जान से मारने की (Kanhaiyalal murder case ) धमकी मिलने का दौर लगातार जारी है. बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को अभी छह माह भी पूरे नहीं हुए, लेकिन एक बार फिर सर तन जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पूरा मामला उदयपुर के सराड़ा क्षेत्र के झाडोल गांव का बताया जा रहा है. आरोप है कि मंगलवार की रात कुछ बदमाशों ने झाडोल गांव में (Letter thrown at shop after stone pelting) एक परिवार पर पहले तो पत्थरबाजी की और फिर लौटने के क्रम में उनकी दुकान पर एक लेटर छोड़ गए. जिसमें सर तन जुदा करने की धमकी दी गई थी.

पीड़ित परिवार के लोगों को दुकान के अंदर धमकी भरा लेटर मिला है. जिसमें लिखा था कि कन्हैयालाल की तरह ही उनका भी सर तन से (received threat of beheading in Udaipur) जुदा कर देंगे. बदमाशों ने लेटर में आगे लिखा कि 15 जनवरी को 12 टुकड़े करेंगे और दुश्मन की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा. फिलहाल इस पूरे मामले को (again a shopkeeper received threat) लेकर पीड़ित परिवार सराड़ा थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - Udaipur Murder Case: 'कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी पर लटकाना किसी चुनौती से कम नहीं'

सराड़ा थाना अधिकारी प्रवीण राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले को लेकर परिवादी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. शिकायत में परिवादी की ओर से बताया गया है कि उनकी (Message of death written in letter) दुकान पर कुछ बदमाशों ने पहले तो पत्थरबाजी की और फिर दुकान के भीतर एक लेटर फेंक गए. जिसमें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है.

दुकानदार गौतम पटेल ने स्थानीय व्यक्ति पर ही पत्थरबाजी करने और धमकी देने का संदेह जताया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार देर रात इस घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवादी परिवार से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.