ETV Bharat / bharat

Karnataka Leaders in Relaxed Mood : आराम के मूड में नेता, कुमारस्वामी सिंगापुर रवाना, मंदिर पहुंचे सीएम बोम्मई

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:02 PM IST

Updated : May 11, 2023, 9:47 PM IST

कर्नाटक में मतदान संपन्न हो चुका है और मतगणना 13 मई को है. ऐसे में सभी नेता आराम के मूड में हैं. कोई रिश्तेदारों के साथ समय बिता रहा है तो कोई विदेश यात्रा पर है. कुछ नेता मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं.

CM Bommai reached the temple  Shivakumar took blessings
मंदिर पहुंचे सीएम बोम्मई, आशीर्वाद लेते शिवकुमार

देखिए वीडियो

बेंगलुरु: विधानसभा चुनाव में एक महीने से भाग-दौड़ कर थक चुके कर्नाटक के राजनेता अब आराम के मूड में हैं. चुनाव खत्म हो चुके हैं और वे सारी भागदौड़ को पीछे छोड़कर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और भाजपा उम्मीदवार सीपी योगेश्वर आराम के मूड में आ गए हैं. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार स्थानीय नेताओं के साथ वासु होटल, केएनएस सर्कल, कनकपुरा गए और मतदान के बाद इडली का आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से चुनाव को लेकर बातचीत की. उसके बाद डीके शिवकुमार और डीके सुरेश कनकपुरा स्थित कोडिहल्ली पहुंचे और मां गौरम्मा का आशीर्वाद लिया.

कुमारस्वामी का विदेश दौरा : दूसरी ओर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने आराम करने के लिए विदेश यात्रा की है. बताया जाता है कि बीती रात वह अपने रिश्तेदारों के साथ बेंगलुरु से सिंगापुर के लिए रवाना हुए. पता चला है कि वह 13 मई की दोपहर बेंगलुरु लौटेंगे. दूसरी ओर, चन्नापटनम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीपी योगेश्वर ने मतदान के तुरंत बाद शहर के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं के साथ कॉफी पी.

कार्यकर्ताओं के साथ सीपी योगेश्वर
कार्यकर्ताओं के साथ सीपी योगेश्वर

सिद्धारमैया-सुरजेवाला ने की मंत्रणा: राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिद्धारमैया से मुलाकात की और बेंगलुरु में विपक्ष के नेता के साथ परामर्श किया. सुरजेवाला ने गुरुवार को शिवानंदव्रत के पास सिद्धारमैया के सरकारी आवास का दौरा किया और बातचीत की. चुनाव के बाद का सर्वेक्षण कांग्रेस के पक्ष में है और दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की.

जानकारी है कि सिद्धारमैया बुधवार रात मैसूर से लौटे और एक निजी होटल में सुरजेवाला से चर्चा की. प्रदेश में विभिन्न संगठनों की ओर से दिए गए सर्वे के नतीजों के मुताबिक पता चला है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर सरकार बनाने को लेकर चर्चा हो चुकी है.

यदि स्वतंत्र विधानसभा बनती है तो क्या किया जाए? जेडीएस से हाथ मिलाया जाए? गैर-पक्षपातियों को आकर्षित करें? कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायकों को वापस लाएं? ऐसी सूचना है कि उन्होंने इन जैसे मुद्दों पर चर्चा की है.

सावदत्ती यल्लम्मा देवी के दर्शन करने पहुंचे सीएम बोम्मई दंपति: सीएम बसवराज बोम्मई अपनी पत्नी चन्नम्मा के साथ सवादत्ती यल्लम्मा देवी (Savadatti Yallamma Devi) के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने गृहदेवी सावदत्ती श्री रेणुका यल्लम्मा देवी के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री सीसी पाटिल, भाजपा प्रत्याशी रत्ना ममानी सहित अन्य मौजूद थे.

कुल मिलाकर पिछले एक महीने से चुनाव प्रचार में जुटे राजनीतिक नेता अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों के साथ टाइम पास कर रहे हैं.

पढ़ें- Polling In Karnataka : कर्नाटक में लगभग शांतिपूर्ण मतदान, 2018 के चुनाव के मुकाबले इस बार 0.68 फीसदी अधिक मतदान

Last Updated : May 11, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.