ETV Bharat / bharat

#Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:02 PM IST

यूपी के बलिया जिले में एक 98 साल की बुजुर्ग महिला से दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला के पुत्र की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं फतेहपुर जिले में भीख मांगकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला को एक शराबी युवक ने हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused
Accused

बलिया (उत्तर प्रदेश) : बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में 98 साल की एक बुजुर्ग महिला से बलात्कार का कथित प्रयास करने पर सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 98 वर्षीय एक महिला के साथ गत 20 अगस्त की रात्रि उसके रिश्तेदार सोनू (22) ने कथित रूप से बलात्कार का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि महिला के पुत्र की शिकायत पर आज सोनू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

फतेहपुर में 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म

वहीं यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में 70 साल की महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है. थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने बताया कि एक गांव में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार होने की घटना रविवार रात की है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता गांव में भीख मांगकर अपना भरण-पोषण करती है और एक प्राथमिक विद्यालय में रात गुजारती है. बताया कि रविवार रात पड़ोसी गांव शहजादेपुर का रहने वाला युवक लक्ष्मी लोधी (32) शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- केरल : प्रेम प्रसंग के चलते पिछले चार साल में 350 महिलाओं की मौत

तीन महीने की बच्ची के साथ रेप

इससे पहले करीब 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही एटा जिले में एक 3 महीने की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस के मुताबिक 17 साल के एक लड़के ने मौका देखकर 3 महीने की बच्ची के साथ रेप किया.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.