ETV Bharat / bharat

एक तरफा प्यार में औरंगाबाद की युवती की हत्या करने वाला आरोपी नाशिक से गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:30 AM IST

औरंगाबाद शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर एकतरफा प्यार में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामले में नासिक ग्रामीण पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को लासलगांव से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी शरण सिंह को नाशिक लासलगांव से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी शरण सिंह को नाशिक लासलगांव से गिरफ्तार किया गया.

नाशिक : औरंगाबाद शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर एकतरफा प्यार में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामले में नासिक ग्रामीण पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को लासलगांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम शरण सिंह है. मारी गई लड़की की पहचान सुखप्रीत कवर प्रितपाल सिंह ग्रंथी (19) के रूप में हुई है. घटना देवगिरी कॉलेज के पास हुई. मृतक 19 वर्षीय छात्रा बीबीए की पहली साल की छात्रा थी. दोपहर में जब युवती देवगिरी कॉलेज से निकल रही थी तभी युवक वहां आ गया.

पढ़ें: Accident Graph in Summer : खतरनाक है ये गर्मी...सावधानी से चलाएं वाहन, मई महीने में हर साल बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

दोनों के बीच बहस होने लगी. फिर उसने छात्रा को कॉलेज के सामने 200 फीट घसीटा और चाकू मार दिया. बताया जाता है कि युवक एकतरफा प्यार कर रहा था. जैसे ही औरंगाबाद पुलिस को संदिग्ध के बारे में सूचना मिली, उन्होंने उसे गिरफ्तार करने के लिए चार दस्ते भेजे. नाशिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल को पता चला कि संदिग्ध लासलगांव में है. उनकी सूचना पर दस्ते ने शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला है कि लड़की और आरोपी सिंह एक दूसरे को जानते थे. आरोपी शरण सिंह को लासलगांव में अपनी बहन के घर में छिपा था. सिंह ने लड़की को 200 फीट दूर घसीटा और गला रेतकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में आरोपी लड़की को घसीटते हुए कैद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.