ETV Bharat / bharat

भड़काऊ भाषण मामले में शरजील इमाम को मिली जमानत

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:15 PM IST

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिसंबर 2019 में जामिया हिंसा के आरोपी शरजील इमाम को एक मामले में जमानत दे दिया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार ने जमानत देने का आदेश दिया.

sharjeel imam
sharjeel imam

नई दिल्ली : दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिसंबर 2019 में जामिया हिंसा के आरोपी शरजील इमाम (accused of jamia riot sharjeel imam got bail) को एक मामले में जमानत दे दिया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार ने जमानत देने का आदेश दिया.

कोर्ट ने कहा कि शरजील इमाम (sharjeel imam) को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया, इसलिए वो जमानत का हकदार है. कोर्ट ने शरजील इमाम (sharjeel imam) को 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. शरजील इमाम के खिलाफ 13 और 14 दिसंबर 2019 को जामिया युनिवर्सिटी में हिंसा करने का आरोप है. इस मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 333, 308, 427, 435,323, 341, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

बता दें कि साकेत कोर्ट ने 22 अक्टूबर को एक दूसरे मामले में शरजील इमाम (accused of jamia riot sharjeel imam got bail) की जमानत याचिका खारिज कर दिया था. एडिशनल सेशंस जज अनुज अग्रवाल ने कहा था कि शरजील इमाम के भाषण विभाजनकारी थे जो समाज में शांति और सौहार्द्र को प्रभावित करनेवाले थे. इस फैसले को शरजील इमाम ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

शरजील इमाम को 25 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ यूएपीए के तहत दाखिल चार्जशीट में कहा है कि शरजील इमाम ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय स्तर पर ले जाने के लिए बेताब था और ऐसा करने की जी तोड़ कोशिश कर रहा था. शरजील इमाम के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि शरजील इमाम ने केंद्र सरकार के खिलाफ घृणा फैलाने और हिंसा भड़काने के लिए भाषण दिया जिसकी वजह से दिसंबर 2019 में हिंसा हुई.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में गहरी साजिश रची गई थी. इस कानून के खिलाफ मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार किया गया. यह प्रचार किया गया कि मुस्लिमों की नागरिकता चली जाएगी और उन्हें डिटेंशन कैंप में रखा जाएगा. बता दें कि शरजील को बिहार से गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंः UP Assembly Election 2022 : अखिलेश यादव ने योगी सरकार को गवर्नेन्स में बताया शून्य, कहा- झूठे वादों में महारत हासिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.