ETV Bharat / bharat

AAP's Protest In Punjab : पंजाब में BJP ऑफिस और राजभवन का घेराव करेंगे 'आप' कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 2:24 PM IST

राज्यसभा में 'आप' के सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई है. पंजाब में मंगलवार को 'आप' के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर और राजभवन का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

AAP's Protest In Punjab
चंडीगढ़ में एमएलए हॉस्टल के बाहर जमा हुए आप के कार्यकर्ता

चंडीगढ़: पंजाब आम आदमी पार्टी ने मणिपुर मुद्दे पर राजभवन के घेराव की योजना बनाई है. प्रदर्शनकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का भी घेराव करेंगे. इस घेराव के लिए 'आप' के नेता और कार्यकर्ता सेक्टर 4 के एमएलए हॉस्टल में जमा हो गये हैं. इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब के सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे. इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने भी एमएलए हॉस्टल के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

AAP Protest In Punjab
चंडीगढ़ में एमएलए हॉस्टल के बाहर जमा हुए आप के कार्यकर्ता

एमएलए हॉस्टल से बीजेपी दफ्तर तक मार्च: आपको बता दें कि पंजाब के तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर का घेराव करने के लिए सेक्टर 4 के एमएलए हॉस्टल में इकट्ठा हुए हैं. बताया गया है कि आप के विधायक और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एमएलए हॉस्टल से बीजेपी दफ्तर तक मार्च करेंगे. इसके बाद वे भाजपा के दफ्तर का घेराव भी करेंगे.

आपको बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं की नग्न परेड का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में विक्षप भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस वजह से 20 जुलाई से शुरू हुआ संसद के मानसून सत्र में भी एक भी दिन सदन की कार्यवाही नहीं चल पायी है.

ये भी पढ़ें

संसद में भी गतिरोध कायम : विपक्ष लगातार इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान देने की मांग कर रहा है. जबकि केंद्र सरकार इस मामले के साथ अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर चर्चा करने की बात कह रही है. इसे लेकर लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध जारी है. सोमवार को राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जनदीप धनकड़ ने इसी मुद्दे पर पीएम के बयान की मांग को लेकर सदन के वेल में पहुंच गये पंजाब में सत्ताधारी दल आप के सांसद संजय सिंह को मॉनसून सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.