ETV Bharat / bharat

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: केजरीवाल को पीएम फेस बनाने की मांग पर तीन घंटे में बैकफुट पर AAP, पहले हां, फिर ना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:38 PM IST

AAP backfoot on demand to make Kejriwal PM candidate: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले एक बार फिर AAP सुर्खियों में है. इस बार पार्टी ने पहले CM अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग की. फिर बाद में इसे व्यक्तिगत राय बताकर खारिज कर दिया. पढ़ें, दिनभर क्या-क्या हुआ...

D
D

मंत्री गोपाल राय ने भी जताई सहमति.

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्य प्रवक्ता ने बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल को पीएम फेस बनाने की मांग कर दी. थोड़ी देर बाद इसका समर्थन दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कर दी. इस पर राजधानी में राजनीतिक तापमान बढ़ गया. हालांकि, करीब तीन घंटे बाद ही AAP बैकफुट पर आ गई.

पार्टी के सीनियर नेता मंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. और कहा कि हम पीएम फेस बनने नहीं, देश का भविष्य निर्माण करने के लिए एकजुट हुए हैं. आइए जानते हैं, दिनभर AAP नेताओं ने क्या-क्या कहा...

सुबह AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए. उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से दी जा रही सुविधाओं का हवाला दिया. उनकी इस बात का दिल्ली सचिवालय में बुधवार दोपहर 12 बजे एक प्रेस वार्ता में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह कहकर आगे बढ़ाया कि हर पार्टी चाहती है कि उसका मुखिया प्रधानमंत्री बने. ऐसे ही हम भी चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जाए, लेकिन इसका फैसला I.N.D.IA द्वारा लिया जाएगा.

  • #WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "This might be the personal opinion of the chief spokesperson. But Arvind Kejriwal is not at all a part of the PM race. AAP is a part of INDIA alliance because India needs to be saved today. The country, its constitution and its… https://t.co/C5WBzzWUUk pic.twitter.com/dYYWSbHaAK

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-I.N.D.I.A की मुंबई मीटिंग से पहले प्रियंका कक्कड़ ने कहा- अरविंद केजरीवाल को बनाओ PM पद का उम्मीदवार

तीन घंटे बाद आतिशी ने किया खारिजः कक्कड़ के बयान के करीब तीन घंटे बाद दिल्ली सचिवालय में मंत्री अतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश और लोकतंत्र को बचने के लिए I.N.D.I.A में शामिल हुई है. मैं आधिकारिक तौर पर कहती हूं की सीएम केजरीवाल अलायंस से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रियंका कक्कड़ की निजी राय हो सकती है की सीएम केजरीवाल को अलायंस से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए.

  • #WATCH | AAP leader Sanjay Singh ahead of the third INDIA Alliance meet says, "Arvind Kejriwal's motive to join the INDIA Alliance is to save the country. Arvind Kejriwal is not in the race to be a Prime Minister. The issues like PM candidate and seat sharing will be decided by… pic.twitter.com/Dnbrqu8rNE

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 20 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपील करेगी. इसमें कितनी सीट पर पार्टी जीत हासिल कर पाएगी इसका भी पता नहीं है. अभी I.N.D.I.A में सीटों को लेकर कोई बटवारा नहीं हुआ है और अभी से पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी कर अपने ही नेता का मजाक बना रहे हैं. यह पार्टी की अपरिपक्वता को दर्शाता है." - जगदीश ममगाईं, राजनीतिक विश्लेषक

देश बचाने के लिए गठबंधन में हैंः AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "इंडिया अलायंस में शामिल होने का अरविंद केजरीवाल का मकसद देश को बचाना है. अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हैं. पीएम उम्मीदवार और सीट बंटवारे जैसे मुद्दे अहम होंगे. इस पर गठबंधन सर्वसम्मति से निर्णय लेगा."

  • #WATCH | AAP MP Raghav Chadha speaks on the face of the INDIA alliance.

    "AAP has not joined the INDIA alliance for the PM post. Arvind Kejriwal is not in the race to become the Prime Minister of India. We have joined the INDIA alliance to prepare a blueprint for a better India… pic.twitter.com/ZFSnvSGR9z

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत को बुराइयों से मुक्त करने के लिए एकजुट हुए हैंः AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "AAP प्रधानमंत्री पद के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हैं. हम बेहतर भारत का खाका तैयार करने और भारत को बुराइयों से मुक्त करने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं."

यह भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- दिल्लीवासियों के सहयोग से कम हुआ 30 प्रतिशत प्रदूषण, अभी बहुत कम करना है

Last Updated :Aug 30, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.