ETV Bharat / bharat

आप विधायकों का आरोप, पार्टी तोड़ने के लिए बीजेपी ने दिया 20 करोड़ का ऑफर

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:13 PM IST

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. आप विधायक अजय दत्त, सोमनाथ भारती, कुलदीप, संजीव झा ये तमाम विधायक हैं जिन्हें धमकी मिली है. 20 करोड़ का ऑफर है, ले लो, नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह तुम पर भी फर्जी मुकादमे कर दिये जायेंगे. Aam Aadmi Party big allegation on BJP

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में आज एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बुधवार को पार्टी के सांसद संजय सिंह अपने साथ चार विधायकों को लेकर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे और चारों विधायक ने एक जैसी ही बातें कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़कर आने का ऑफर दे रहे हैं. इसके एवज में वे 20 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अजय दत्त, सोमनाथ भारती, कुलदीप, संजीव झा विधायक हैं. इन चारों विधायकों का कहना है कि उन्हें धमकी मिली है कि "20 करोड़ का ऑफर है, ले लो, नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह तुम पर भी फर्जी मुकादमे कर दिए जायेंगे."

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक संजीव झा, सोमनाथ भारती, अजय दत्त व कुलदीप चारों ने लगभग एक जैसी ही बातें मीडिया के सामने रखीं. इन चारों ने कहा कि उन सबके जो परिचित मित्र बीजेपी में हैं, उन्होंने ही संपर्क कर कहा कि अब आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं रहेगी. बेहतर होगा वह आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ जाएं और इसके लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सोमनाथ भारती ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में उनके जो बीजेपी के मित्र हैं उन्होंने ही इस तरह की बात कही और कहा कि अगर वे अपने साथ किसी और विधायक को लाते हैं तो उन्हें 25 करोड़ दिया जाएगा और जितने विधायक आएंगे उन सब को 20-20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

आप नेताओं का बड़ा आरोप.

यही बात संजीव झा जो बुराड़ी से विधायक हैं उन्होंने भी कही कि उनके भी बीजेपी में जानकार ने यह ऑफर दिया. अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने भी उसी स्क्रिप्ट को पार्टी ऑफिस के मंच से दोहराया और अन्य आप विधायक कुलदीप ने भी कहा कि उनके भी बीजेपी पार्टी के नेता से ऑफर मिला है कि वह बीजेपी में शामिल हो जाएं, नहीं होंगे तो जिस तरह मनीष सिसोदिया को परेशान किया जा रहा है. वहीं परेशानी आप सबको भी झेलनी पड़ेगी. जिस पर इन सभी चारों विधायकों ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि वे आम आदमी पार्टी के विधायक से बात कर रहे हैं, जो कभी भी इस तरह टूटने वाले नहीं हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए वह पार्टी में आए थे अब सरकार बनी है लेकिन जिस हरकत से अन्य राज्यों में बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है, वह दिल्ली में नहीं कर सकती.

आप के विधायकों की मानें तो बीजेपी की तरफ से उन्हें हर तरह का प्रलोभन दिया गया. लेकिन इन सब ने साफ तौर से कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की और आम आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. इस तरह टूटने की कभी सोच भी नहीं सकते. वहां आप सांसद संजय सिंह जिनकी मौजूदगी में सभी विधायक आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई रेड जब हुआ तभी पता चल गया कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने वाली है. आज जिस तरह यह विधायक अपनी बात रख रहे हैं या कहें कि उन्हें पार्टी तोड़ने की धमकी मिली है यह बीजेपी की विकृत मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जिस तरह बीजेपी का ऑपरेशन लोटस सफल रहा, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह मान लें कि यह ऑपरेशन लोटस दिल्ली में किसी भी सूरत में सफल नहीं होगा. इस तरह की नीच हरकत सरकार तोड़ने के लिए पार्टी कर रही है, इसलिए आप विधायकों को लगा कि यह धमकी और बातें देश की जनता को बतानी चाहिए इसीलिए आज पार्टी विधायकों को साथ लेकर आए हैं. हालांकि जब संजय सिंह आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछा गया कि कौन-कौन से बीजेपी नेताओं ने आप विधायकों से संपर्क साधा? जो ऑफर दिया वह किसने दिया? इस बारे में फिलहाल उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. क्या वे इस संबंध में कोई शिकायत भी दर्ज कराएंगे इस पर भी उन्होंने कहा कि समय आने दीजिये सब कराएंगे.

कपिल मिश्रा का जवाब.

आप विधायकों के इस आरोप पर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने फौरी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोखलापन और भय साफ़ दिख रहा है. सच ये है कि विधायक तो क्या आप के मंत्री उपमुख्यमंत्री खुद बिक चुके हैं. आप को बताना चाहिए मनीष सिसोदिया शराब माफिया के हाथों कितने में बिके? सत्येंद्र जैन हवाला माफिया के हाथों में कितने में बिके?.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

वहीं दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच में चल रहे सियासी घमासान को लेकर शाम 4:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी (Political Affairs Committee) की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसमें आप के द्वारा कई अहम फैसलों के ऊपर चर्चा कर निर्णय लिए जा सकते हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, " ये बेहद गंभीर मामला है. स्थिति का जायज़ा लेने के लिए और आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम 4 बजे अपने निवास पर हमारी पार्टी की Political Affairs Committee की मीटिंग बुलाई है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.