ETV Bharat / bharat

27 May 2023 Panchang : आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल और एक विशेष मंत्र-उपाय

author img

By

Published : May 27, 2023, 12:02 AM IST

aaj ka PANCHANG SUNRISE TIME SUNSET TIME AUSPICIOUS TIME AND RAHU KAL TIME
आज का पंचांग

27 May 2023 Panchang में आज शुक्ल पक्ष की सप्तमी और शनिवार है. शनिवार को सप्तमी और अष्टमी दोनों तिथि लग रही हैं. 27 May 2023 Panchang . Aaj ka Panchang 27 May 2023 . Aaj ka Rahukal .

आज का पंचांग : आज शुक्ल पक्ष की सप्तमी और शनिवार है. हालांकि सप्तमी तिथि सुबह 7.42 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी. शनिवार को सप्तमी और अष्टमी दोनों तिथि लग रही हैं. इस दिन जो भी काम किया जाता है, उसमें सफलता मिलती है और स्थायीत्व मिलता है. आज के दिन चन्द्रमा सिंह राशि और मघा नक्षत्र में रहेगा. मघा नक्षत्र सुबह 11.43 बजे तक रहेगा. इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र शुरू होगा.

आज का नक्षत्र : मघा के देवता पितृगण है और नक्षत्र स्वामी केतु है. यह उग्र और क्रूर प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह का शुभ कार्य, यात्रा या उधार धन या लेने का काम इस नक्षत्र में नहीं करना चाहिए. शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने का काम किया जा सकता है. आज के दिन 8.52 बजे से 10.35 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. 27 May 2023 Panchang . Aaj ka Panchang 27 May 2023 . Aaj ka Rahukal .

  1. 27 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : ज्येष्ठ पूर्णिमांत
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष
  5. दिन : शनिवार
  6. तिथि : सप्तमी
  7. ऋतु : ग्रीष्म
  1. नक्षत्र : मघा नक्षत्र सुबह 11.43 बजे तक रहेगा. इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र
  2. दिशा शूल : पूर्व
  3. चंद्र राशि : सिंह
  4. सूर्य राशि : वृषभ
  5. सूर्योदय : 5.25 बजे
  6. सूर्यास्त : 07.12 बजे
  1. चंद्रोदय : 11.50 बजे
  2. चंद्रास्त : 1.15 बजे
  3. राहुकाल : 8.52 से 10.35 बजे
  4. यमगंड: 2.02 बजे से 3.45 बजे
  5. आज के दिन विशेष मंत्र : ॐ शं शनैश्चराय नमः

Weekly Rashifal : इस सप्ताह 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में सप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ

ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

ये भी पढ़ें: आज का संपूर्ण राशिफल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.