मानसा : पंजाब के मानसा में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है.घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज (Faridkot Medical College) के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.बता दें कि इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. उक्त घटना शहर के वार्ड नंबर 25 में हुई. पीड़ित परिवार ने शहर के अस्पताल में सुधार की मांग की है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बच्ची घर के आगे खेल रही थी तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची भाग पाती उससे पहले ही कुत्तों ने उसे काटकर बुरी तरह के घायल कर दिया. परिजनों के द्वारा गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया. इस बीच बच्ची को फरीदकोट ले जाया जा रहा था तभी बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें - चार साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला, वीडियो देख सन्न रह जाएंगे आप
पीड़ित परिवार का कहना है कि यहां पर आवारा कुत्तों की वजह से काफी परेशानी है, इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह किसी और परिवार के साथ न हो. साथ ही पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है. परिजनों ने कहा कि शहर के अस्पताल में सुधार की जरूरत है क्योंकि बच्ची को यदि सरकारी अस्पताल में समय पर इलाज मिल जाता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी.
इस संबंध में क्षेत्र के काउंसलर कृष्ण सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार के घर का गुजारा बहुत ही कठिनाई से चलता है. ऐसे में परिवार के साथ जो घटना घटी है उसकी भरपाई करना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से गरीब परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग की है.