ETV Bharat / bharat

'गुरु-शिष्‍य' परंपरा तार-तार, 20 ज्यादा छात्राओं के साथ यौन उत्‍पीड़न

author img

By

Published : May 28, 2021, 9:03 AM IST

यौन उत्‍पीड़न
यौन उत्‍पीड़न

छात्रा ने तमिलनाडु स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है कि एक निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र के कोच नागराजन ने 20 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है. बता दें कि हाल ही में एक टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला दर्ज होने के बाद तमिलनाडु का ये दूसरा केस है.

चेन्नई : तमिलनाडु में 10 दिन के भीतर ही छात्राओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न का ये दूसरा मामला सामने आया है, जहां एक निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र के कोच पर 20 से अधिक छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.

बता दें कि एक छात्रा ने तमिलनाडु स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है कि एक निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र के कोच नागराजन (Nagarajan) ने 20 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है.

पढ़ें- असम पुलिस ने लड़की को प्रताड़ित करने वाले बदमाशों पर इनाम की घोषणा की

छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि कोच नागराजन ने उन कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया, जो दूसरे प्रशिक्षण केंद्र में नहीं जा सकती थीं. उन्होंने केंद्र की 20 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिसका उन्होंने फायदा उठाया है.

छात्राओं द्वारा कोच पर आरोप है कि वह अभ्यास और वार्म-अप के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे.

छात्राओं की शिकायत पर केस दर्ज कर केलपौक (Kelpauk) थाना पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर के टॉप स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों के खिलाफ ऐसी कई शिकायतें सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आ रही है.

पढ़ें- वर्ल्ड हंगर डे : जानें इसका इतिहास और लॉकडाउन में कितनी बढ़ी भुखमरी

हाल ही में चेन्नई के स्कूलों के एक समूह, पद्म शेषाद्री बाला भवन (PSBB) के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में अपनी आपबीती शेयर की थी. सोशल मीडिया पर काफी हंगामे के बाद फिलहाल शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.