ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने बताया, सांसदों के खिलाफ 962 मामले 5 साल से लंबित

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 1:54 PM IST

ये खुलासा सीनियर वकील और न्यायमित्र (Amicus curaie) विजय हंसारिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है. इस रिपोर्ट में उन्होंने साल 2021 और 2022 में उच्च न्यायालयों द्वारा दाखिल किए रिपोर्ट के आधार पर कई निष्कर्ष निकाला है.

सुप्रीम कोर्ट ने बताया, सांसदों के खिलाफ 962 मामले 5 साल से लंबित
सुप्रीम कोर्ट ने बताया, सांसदों के खिलाफ 962 मामले 5 साल से लंबित

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है कि सांसदों के खिलाफ कुल 962 मामले पांच साल से अधिक समय से लंबित हैं. एमिकस क्यूरी विजय हंसारिया ने सांसदों/विधायकों से जुड़े आपराधिक मामलों पर शीर्ष अदालत को सौंपी अपनी 17वीं रिपोर्ट में कहा कि रिपोर्ट 16 उच्च न्यायालयों से प्राप्त सूचनाओं के मिलान के बाद तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 51 पूर्व और मौजूदा सांसदों (जिनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है) को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों का सामना करना पड़ा. इसमें कहा गया है कि 71 विधायकों और विधान पार्षदों पर पीएमएलए के तहत अपराधों से जुड़े मामले दर्ज हैं.

स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए 121 मामले पूर्व और मौजूदा सदस्यों सहित सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित थे. रिपोर्ट से पता चला कि महाराष्ट्र 482 सांसदों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की सूची में सबसे ऊपर था.

महाराष्ट्र टॉप पर, UP-बिहार से नहीं मिला डाटा : 12 नवंबर 2022 को इन 16 उच्च न्यायालयों से मिले आंकड़ों के अनुसार विधायकों और सांसदों के खिलाफ 3069 केस पेंडिंग चल रहे हैं. बता दें कि देश भर में इस वक्त 25 हाईकोर्ट हैं, इनमें से 16 हाई कोर्ट से मिले आंकड़ों के आधार पर ये निष्कर्ष निकाला गया है. जबकि 9 हाईकोर्ट से डेटा ही नहीं मिला है. 2018 में तब के वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ 430 ऐसे गंभीर आपराधिक मामले चल रहे थे जिनमें दोषी होने पर उन्हें उम्र कैद या मौत की सजा हो सकती थी.

खास बात यह है कि इन 16 हाई कोर्ट में उत्तर प्रदेश और पटना हाई कोर्ट का डाटा शामिल नहीं है. ये खुलासा सीनियर वकील और न्यायमित्र (Amicus curaie) विजय हंसारिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई एक रिपोर्ट के जरिए हुआ है. इस रिपोर्ट में उन्होंने साल 2021 और 2022 में उच्च न्यायालयों द्वारा दाखिल किए रिपोर्ट के आधार पर कई निष्कर्ष निकाला है.

पढ़ें: घग्घर बेसिन बाढ़ : SC ने पंजाब, हरियाणा सरकार से कहा- राजनीति नहीं, जनहित पर विचार करें, आम आदमी मीटिंग में दिलचस्पी नहीं रखता

महाराष्ट्र-ओडिशा में 'माननीयों' पर चल रहे मामलों में देरी : महाराष्ट्र में 482 सांसद/ विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट को देश के बाकी बचे 9 उच्च न्यायालयों से आंकड़े मिल जाएं तो तस्वीर बदल सकती है. इन नौ उच्च न्यायालयों उत्तर प्रदेश और बिहार के हाई कोर्ट भी शामिल है. ओडिशा में सांसद/ विधायकों के खिलाफ 454 मामले लंबित हैं. इनमें से 323 ऐसे मामले हैं जो 5 साल से चल रहे हैं. ओडिशा में ये स्थिति तब है जब सांसद/विधायकों से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए 14 स्पेशल कोर्ट बनाए गए हैं.

2018 में 430 गंभीर मामले : दिसंबर 2018 में तब के मौजूदा और पूर्व सांसदों/विधायकों के खिलाफ 430 ऐसे मामले चल रहे थे, जिनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा हो सकती थी. इनमें 180 केस मौजूदा सांसद और विधायकों के खिलाफ थे, जबकि 250 मामले पूर्व सांसद और विधायकों के खिलाफ थे.

बढ़ ही रहे हैं लंबित केस: दिसबंर 2018 में 4122 मामले सांसदों और विधायकों के खिलाफ पेंडिंग चल रहे थे. इनमें से 1675 सांसद (पूर्व और वर्तमान) और 2324 विधायक (पूर्व और वर्तमान) हैं. दिसंबर 2021 में कुल लंबित मामले 4984 थे. इसका अर्थ है कि माननीयों के खिलाफ मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसी स्थिति तब है जब अक्टूबर 2018 के बाद 2775 मामले निपटाए गए. दिसंबर 2021 में पांच साल से लंबित मामलों की कुल संख्या 1899 थी. नवंबर 2022 का आंकड़ा बताता है कि 5 साल से अधिक पेंडिंग मामलों की संख्या 962 थी, लेकिन इसमें देश के 9 उच्च न्यायालयों का आकड़ा नहीं शामिल था.

12 नवंबर 2022 को इन 16 उच्च न्यायालयों से मिले आंकड़ों के अनुसार विधायकों और सांसदों के खिलाफ 3069 केस पेंडिंग चल रहे हैं. यानी कि यूपी बिहार समेत देश के अन्य 9 हाईकोर्ट का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है. न्याय मित्र विजय हंसारिया ने उच्चतम न्यायालय से अपील कर यह निर्देश जारी करने की मांग की है कि अभियोजन और बचाव पक्ष मामले की सुनवाई में सहयोग करेंगे और इन मामलों में कोई स्थगन नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.