ETV Bharat / bharat

Watch : महाराष्ट्र में खजाना पाने की खातिर दी 9 साल के बच्चे की बलि, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:40 PM IST

महाराष्ट्र में छिपा खजाना हासिल करने के लिए एक नौ साल के बच्चे की बलि दे दी गई (human sacrifice). पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

sp nashik rural
नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शाहजी उमप

देखिए वीडियो

मालेगांव (नासिक) : मालेगांव के पोहाणे में 9 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी बलि चढ़ाने (human sacrifice) की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि खजाना हासिल करने के लिए ऐसा किया गया. बच्चे का नाम कृष्णा था.

चॉकलेट का लालच देकर किया अपहरण : पुलिस के मुताबिक रोमा बापू मोरे, रमेश लक्ष्मण सोनवणे, गणेश लक्ष्मण सोनवणे, लक्ष्मण नवल सोनवणे, उमाजी गुलाब मोरे मालेगांव के पोहाणे गांव में रहते हैं. गणेश लक्ष्मण का बड़ा बेटा रमेश जादू-टोना करता था. उसने कहा कि उसके खेत में कुएं के पास छिपा हुआ धन है और उसे पाने के लिए एक बच्चे की बलि देनी होगी. यह सुनकर उन सभी ने एक सप्ताह पहले घर के बाहर खेल रहे बच्चे कृष्णा सोनवणे को चॉकलेट का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया. उसकी बलि देने के बाद शव को एक खेत में दफना दिया.

इधर, कृष्णा के माता-पिता ने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच कर रही थी. ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख शाहजी उमप ने बताया कि जिस स्थान पर कृष्णा का शव दफनाया गया था, वहां से दुर्गंध आ रही थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उस जगह पर मिट्टी हटवाई तो शव बरामद हुआ. पोस्टमार्टम के बाद साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई थी. पुलिस जांच के बाद नरबलि की बात सामने आई.

नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शाहजी उमप ने बताया कि 16 जुलाई को पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़के का गला काट दिया और उसके शरीर को जमीन में आधा में दफना दिया था.

ये भी पढ़ें-

Gujarat Suicide: अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी ने दी खुद की बलि, मौके से मिला सुसाइड नोट

गुजरात में खेत से बरामद हुए किशोरी के अवशेष, बलि देने का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.