ETV Bharat / bharat

Hardeep Puri News : 2050 तक 8770 लाख लोग शहरी क्षेत्रों में निवास करेंगे: हरदीप पुरी

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 2:28 PM IST

Hardeep Puri News
हरदीप पुरी

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के 53वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान पुरी ने कहा कि इससे भी अधिक प्रसन्नता की बात यह है कि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक आवास इकाइयों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और हमारे समाज के निम्न आय वर्ग को लाभान्वित किया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री (एमओएचयूए) हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत में हर मिनट 25 से 30 लोग कस्बों से शहरों की ओर पलायन करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत का शहरीकरण हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2050 तक 8770 लाख लोग देश के शहरी क्षेत्रों में निवास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अधिक समृद्धि की ओर एक मोड़ है. उत्पादक शहर आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ेंगे. वहां ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बाद भी यह विकास अपने लिए नई तरह की चुनौतियां लेकर आयेगा.

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आने वाले लोगों को रहने को सुरक्षित और अच्छी जगह मिले. पुरी नई दिल्ली में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे शहरों में अच्छी व्यवस्था वाले घर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा के विकास पर जोर दे रही है. विशेष रूप से हमारे समाज के कमजोर और हाशिए पर रहने वाले लोगों का ध्यान रका जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम शहरीकरण को कितनी अच्छी तरह से संभालते हैं. हुडको द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए पुरी ने कहा कि पिछले 53 वर्षों में हुडको ने वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करके भारत में लगभग 2 करोड़ आवासीय इकाइयों का निर्माण किया है. पुरी ने कहा कि इससे भी अधिक प्रसन्नता की बात यह है कि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक आवास इकाइयों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और हमारे समाज के निम्न आय वर्ग को लाभान्वित किया है.

उन्होंने कहा कि 1970 में अपनी स्थापना के बाद से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने की स्थिति सुधरी है. पुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-शहरी) की सफलता में हुडको की भूमिका की भी सराहना की. पुरी ने कहा कि अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट क्षेत्रों में भारी निवेश किया जा रहा है. इससे देश की आर्थिक वृद्धि को भी बल मिलेगा.

पढ़ें : महिला पहलवानों की याचिका पर SC सख्त, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

पढ़ें : Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक के ये दिग्गज पांच से अधिक बार बन चुके हैं विधायक

पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- भारतीय लोक लेखा सेवा के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय प्रणाली विकसित करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.