ETV Bharat / bharat

77th Independence Day 2023: लाल किले पर ध्वजारोहण पर शामिल नहीं हुए खड़गे, कांग्रेस ने बताई वजह

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 1:38 PM IST

77वें स्वतंत्रता दिवस पर तमाम राजनेताओं ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया.

kharge didnt attend the flag hosting at red fort
लाल किले पर ध्वजारोहण पर शामिल नहीं हुए खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला नहीं गए. उन्होंने कहा कि आंखों में कुछ दिक्कत और पार्टी मुख्यालय एवं आवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते वह लाल किला के समारोह के लिए समय नहीं निकाल सके. खरगे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। लाल किला में उनके लिए निर्धारित कुर्सी खाली देखी गई. लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे आंखों में कुछ समस्या है. प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था. इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था.'

उन्होंने यह भी कहा, 'सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता... अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता.' खरगे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है.

पढ़ें: 77th Independence Day पर राहुल गांधी का संदेश, 'भारत माता हर एक भारतीय की आवाज है'

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा. वहीं, राहुल गांधी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत माता हर एक भारतीय की आवाज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.